03-02-2019, 11:28 PM
(03-02-2019, 04:26 PM)Rocksanna999 Wrote: माफी चाहता हूँ जौनपुर जी मेरी बात रियेक्ट को अदर वाइज़ मत लेना। मैंने आपसे हेल्प मांगी थी। काम से कम आप मुझे ये तो बताते की आपके पास बैकअप है। फिर आप मुझे मेल कर देते। ज़रा सोच कर देखिए। क्या आपका इस तरह से कहानी को पब्लिकली पोस्ट करना सही है। मैं कोई नेगेटिव रिएक्शन नही दे रहा। फिर भी अगर आपको मेरे व्यवहार से ठेस पहुंची हुई तो माफ करना। मेरा बस यही कहना है कि आपको कहानी का बैकअप पब्लिकली पोस्ट नही करके मुझे मेल करना चाहिए था। अब की ज़रूरत नहीं है पोस्ट डिलीट करने की। बहुत जल्द कहानी के आगामी अपडेट पोस्ट करूँगा।। आपका बहुत बहुत शुक्रिया । मेरी गुस्ताखी के लिए माफ करना।
मुझे जो सही लगा था, वही किया था। सिर्फ इसलिये की मुझे आगे की कहानी में रुचि थी। इसी तरह के रिएक्सन की वजह से, मैं अब किसी की रेक्वेस्ट पर ध्यान नहीं देता। न तो किसी कि हेल्प करने की कोशिश करता हूँ। इसी तरह से सभी कहते हैं की ऐसे नहीं ऐसे करना चाहिये था, जिस तरह आपने किया वह तरीका गलत है।
धन्यवाद