Thread Rating:
  • 4 Vote(s) - 2 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery मेहमान बेईमान
#88
“क्या हुआ भाभी आप एक दम से घबरा क्यू गयी”

“कुछ नही वो बस ऐसे ही…” मैने हड़बड़ाते हुए कहा.

“चलो भाभी जी लाइट आ गयी है. सब आप का वेट कर रहे है” सुजाता ने कहा तो मैने उसे गौर से देखा. देखने वो काफ़ी सुंदर थी और एज से करीब 20-21 साल की लग रही थी. हाइट मे भी वो लगभग मेरे बराबर ही थी. बॉडी फिगर भी उसका ठीक था. उसने इस समय सलवार सूट टाइट चूड़ीदार पाजामा के साथ पहन रखा था और उपर गले मे चुन्नी डाल रखी थी. पसीने मे होने के कारण और पतली कमीज़ वला सलवार सूट पहन ने के कारण उसके दोनो उरोज पसीने मे भीग जाने की वजह से सॉफ सॉफ दिखाई दे रहे थे. कोई भी उन्हे देख कर उनका साइज़ बता सकता था, उसके दोनो निपल भी पसीने की वजह से सॉफ चमक रहे थे.

मैं उसके साथ वहाँ से वापस चल दी तब मेरी नज़र उस तरफ जहाँ म्यूज़िक सिस्टम लगा था वहाँ गयी उस तरफ अमित और उसके साथ मे एक और लड़का बैठा हुआ था. देखने से उसके साथ वाला लड़का पढ़ा लिखा लग रहा था और काफ़ी हॅंडसम भी. पर मैने गौर किया कि अमित हमारी तरफ देख कर स्माइल पास कर रहा है और सुजाता भी अपना सर झुका कर उसको स्माइल पास कर रही है. अमित की ये स्माइल सुजाता के लिए थी या मेरे लिए ये समझ पाना काफ़ी मुश्किल था. मैने उस की तरफ बिना कोई रेस्पॉन्स दिए वापस अपना चेहरा घुमा लिया.

हम दोनो के वहाँ औरतो के बीच मे आते ही सब औरते और लड़किया ताली बजा कर और हम दोनो के नाम पुकार कर पुकारने लगी. ना जाने क्यू वहाँ पर आ कर मेरी नज़र बार बार घूम कर अमित की तरफ जा रही थी. दो लड़को के सामने डॅन्स करने की सोच कर ही मुझे शर्म और घबराहट हो रही थी. और अमित को वहाँ पर देख कर तो और भी ज़्यादा. हम दोनो के बीच मे आते ही अमित ने “डोला रे.. डोला रे..” गाना लगा दिया ताकि हम दोनो के बीच मे कंपॅक्षन हो सके. गाना शुरू होते है मैने हिम्मत दिखा कर काम लिया और मधुरी वाले स्टेप मेरे हो गये और ऐश्वरिया वाले सुजाता के हो गये. कसे हुए कपड़े होने की वजह से मुझे मधुरी के स्टेप करने मे काफ़ी दिक्कत हो रही थी और वो सूट मे होने के कारण ऐश के स्टेप काफ़ी अच्छे से कर रही थी जिसे देख कर वहाँ मौजूद औरते और लड़किया सब उसका नाम ले कर ताली बजाने लगी ये देख कर और सुजाता की तारीफ सुन कर मुझे बोहोत जलन होने लगी. अपनी बेज़्जती होते देख कर मैं पूरे जोश मे आ गयी. मैं वहाँ माजूद सब औरतो को ये साबित करवाने चाहती थी कि मैं साडी और पेटिकोट मे भी सुजाता से अच्छा डॅन्स कर सकती हू.

यही सब कुछ सोच कर मैं फुल जोश मे आकर पूरे रिदम के साथ एक-एक स्टेप को ये सब भूल कर कि मैं साडी पहने हुए हू करने लगी. टाइट सारी होने की वजह से मेरे शरीर का एक-एक अंग थिरक रहा था. थोड़ी ही देर मे सब औरते सुजाता के नाम को भूल कर मेरा नाम का शोर करने लगी. थोड़ी ही देर मे गाना ख़तम हो गया और सब तरफ मेरा ही नाम गूँज रहा था.. “निशा…. निशा…. निशा…” अपना नाम सुन कर मेरी ख़ुसी का टिका नही रहा.

“ आप बोहोत अच्छा नाचती है भाभी जी… मुझे भी सिखाइए ना आपने सीखा है क्या कही ?” सुजाता ने मेरी तारीफ करते हुए कहा.

“ हां मैं पहले सीखती थी, तुम भी बोहोत अच्छा डॅन्स करती हो थोड़ी महनत करोगी तो तुम भी अच्छी डॅन्सर बन जाओगी.” मैने अपनी जीत से खुस होते हुए जवाब दिया. मैं डॅन्स मे उसको हाराने से ज़्यादा इस बात से खुस थी कि शादी शुदा होने के बाद भी मैं एक अनमॅरीड लड़की को डॅन्स मे हरा दिया.

“सभी औरते और लड़कियो का खाना खाने का इंतज़ाम करवा दिया गया है.” चाची जी ने वहाँ आ कर सब औरतो से खाना खाने की रिक्वेस्ट की.

मैने दोबारा से सुजाता की तरफ देखा, वो थोड़ा दुखी लग रही थी और उस देहाती अमित की तरफ देखे जा रही थी. जिस तरह से वो दोनो एक दूसरे की तरफ देख रहे थे मुझे पूरा पक्का यकीन हो गया था कि अमित उसके साथ आज ज़रूर कुछ करने की प्लॅनिंग किए हुए है. पर मुझे सुजाता के लिए बोहोत दुख हो रहा था कि वो इतनी सुंदर और भोली भाली लड़की इस अनपढ़ देहाती के चक्कर मे पड़ कैसे गयी. मैं सोच ही रही थी कि तभी मम्मी जी ने मुझे आवाज़ लगा कर अपने पास बुला लिया और वहाँ आई हुई कुछ औरतो से मेरा परिचय करवाने लगी.

मैने जब थोड़ी देर बाद उस तरफ देखा तो अमित वहाँ से जा रहा था और सुजाता भी उसके पीछे-पीछे जा रही थी. मेहमानो के साथ खड़े होने की वजह से मैं उस तरफ नही जा सकती थी, पर मैं सुजाता के लिए काफ़ी परेशान हो गयी कि कही वो देहाती अमित का बच्चा बेचारी भोली भली सी लड़की की लाइफ ना खराब कर दे. थोड़ी ही देर मे मैं मेहमानो से मिल कर फ्री हो गयी, और उस तरफ चल दी जहाँ अमित और सुजाता गये थे. जैसे जैसे मैं आगे बढ़ती जा रही थी वैसे वैसे लाइट कम हो कर अंधेरा बढ़ता जा रहा था. वो रास्ता घर के पीछे वाले जीने के लिए जाता था. जीना चढ़ कर मैं भी दबे पाँव छत पर आ गयी. पर मुझे
[+] 3 users Like Deadman2's post
Like Reply


Messages In This Thread
RE: मेहमान बेईमान - by Deadman2 - 13-01-2020, 10:09 AM
RE: मेहमान बेईमान - by Newdevil - 18-07-2021, 03:03 PM



Users browsing this thread: 1 Guest(s)