01-02-2019, 08:11 PM
जोरू के गुलाम पार्ट १०
ब्यूटी पार्लर
' कितना काम बचा है तुम्हारा "
मैंने पुछा।
" ज्यादा नहीं बस मुश्किल से १०-१५ मिनट का। "
वो फिर एक्सेल शीट में धंसते बोले।
मेरे मोबाईल पे जेना का मेसेज था , वही जो १५-२० दिन में मेरे चेहरे पे जादू करती थी , एक एक्सक्लूसिव सैलून था उसका।
आधे घंटे बाद मेरा अपवाइंटमेंट था वही कन्फर्म करना चाहती थी।
उन्हे देखकर मुझे कुछ सूझा और मैंने उसे मेसज किया वो मान गयी.
ड्राइव कर के वही ले गए लेकिन जब मैंने अंदर चलने को कहा तोवही ना नुकुर , मेरा क्या होगा।
लेकिन वो भी जानते थे और मैं भी ना नुकृर १-२ मिनट से ज्यादा नहीं चलती और उसके बाद वो भी अंदर।
और वहां मिली तनु ,
उनके माल से ३-४ साल ही बड़ी होगी , १९-२० की और मेरी मुँहबोली छोटी बहन।
अभी उसने साल भर का ग्रूमिंग कोर्स पूरा किया था।
पहली बार इनसे मिली थी।
" दी मैं इनको जीजू बोल सकती हूँ न "
हंस के उनसे हाथ मिलाते वो बोली।
नहीं बोलेगी तो पिटेगी मेरे हाथ से बहुत , मैंने बोला/
जेना ने मुझे चेयर पे बैठा दिया और तनु ने उन्हें और बोला ,
" डरिये मत जीजू मैंने यूनिसेक्स ग्रूमिंग कोर्स किया है लड़के लड़कियों दोनों का ".
उसने ऐसा मसाज शुरू किया की उन्हें आलमोस्ट नींद आ गयी। पेडीक्योर , मेनिक्योर और जब चेहरे का नंबर आया तो मैंने अपनी ऊँगली से नाक के नीचे लगा के सीधे साफ करनेका इशारा किया और जोर से आँख मारी।
तनु ने भी सर हिला के हामी भरी.
और जब वो निकले वहां से बस रूप निखर आया दुल्हन का।
गोरे ,चिकने ,शार्प फीचर्स तो पहले ही थे उनके अब और , ,… लेकिन सबसे बड़ी बात इतनी दिनों की खेती एकदम साफ।
( ये इनके लिए पौरुष का एक झंडा था , " मूंछ तो मर्द की शान होती है। बट नाउ इट वाज गान ,गान फॉरएवर )
कार में मैंने समझाया भी ,
" अरे यार साल्ली है तुम्हारी , आजायेगी कुछ दिन में वैसे ही , और फिर मेरा फायदा होगया न "
" वो कैसे " उन्होंने पूछा।
'ऐसे "
दोनों हाथों से उनके सर को पकड़ के जोर से उनके भूतपूर्व मूंछों की जगह जोर से मैं किस कर के बोली ,
" मोर प्लेस फॉर किसिंग यार ".
उनको मैंने ढांढस तो दिला दिया , लेकिन मुझे और तनु को साफ मालूम था की उसने सिर्फ शेव नहीं की थी बल्कि वैक्सिंग भी और साथ साथ उसने जो इम्पोर्टेड हेयर रिमूविंग क्रीमलगाई है .
अगले डेढ़ दो महीने तक मूंछ क्या इनके चेहरे पे रोएँ भी नहीं आएंगे।
मैंने फिर उनका चेहरा सहलाते हुए कहा ,
" बुरी नजर से बचा के रखना इसे ,एकदम मकखन लग रहा है , चिकनी चमेली। "
और जोर से गाल पे पिंच कर लिया।
गाडी सब्जी मंडी के बीच से चल रही थी , एकदम धीरे। तब तक मेरी निगाह सड़क पर बैठी एक सब्जीवाली के पास बिक रहे टिकोरों पर पड़ गयी।
ब्यूटी पार्लर
' कितना काम बचा है तुम्हारा "
मैंने पुछा।
" ज्यादा नहीं बस मुश्किल से १०-१५ मिनट का। "
वो फिर एक्सेल शीट में धंसते बोले।
मेरे मोबाईल पे जेना का मेसेज था , वही जो १५-२० दिन में मेरे चेहरे पे जादू करती थी , एक एक्सक्लूसिव सैलून था उसका।
आधे घंटे बाद मेरा अपवाइंटमेंट था वही कन्फर्म करना चाहती थी।
उन्हे देखकर मुझे कुछ सूझा और मैंने उसे मेसज किया वो मान गयी.
ड्राइव कर के वही ले गए लेकिन जब मैंने अंदर चलने को कहा तोवही ना नुकुर , मेरा क्या होगा।
लेकिन वो भी जानते थे और मैं भी ना नुकृर १-२ मिनट से ज्यादा नहीं चलती और उसके बाद वो भी अंदर।
और वहां मिली तनु ,
उनके माल से ३-४ साल ही बड़ी होगी , १९-२० की और मेरी मुँहबोली छोटी बहन।
अभी उसने साल भर का ग्रूमिंग कोर्स पूरा किया था।
पहली बार इनसे मिली थी।
" दी मैं इनको जीजू बोल सकती हूँ न "
हंस के उनसे हाथ मिलाते वो बोली।
नहीं बोलेगी तो पिटेगी मेरे हाथ से बहुत , मैंने बोला/
जेना ने मुझे चेयर पे बैठा दिया और तनु ने उन्हें और बोला ,
" डरिये मत जीजू मैंने यूनिसेक्स ग्रूमिंग कोर्स किया है लड़के लड़कियों दोनों का ".
उसने ऐसा मसाज शुरू किया की उन्हें आलमोस्ट नींद आ गयी। पेडीक्योर , मेनिक्योर और जब चेहरे का नंबर आया तो मैंने अपनी ऊँगली से नाक के नीचे लगा के सीधे साफ करनेका इशारा किया और जोर से आँख मारी।
तनु ने भी सर हिला के हामी भरी.
और जब वो निकले वहां से बस रूप निखर आया दुल्हन का।
गोरे ,चिकने ,शार्प फीचर्स तो पहले ही थे उनके अब और , ,… लेकिन सबसे बड़ी बात इतनी दिनों की खेती एकदम साफ।
( ये इनके लिए पौरुष का एक झंडा था , " मूंछ तो मर्द की शान होती है। बट नाउ इट वाज गान ,गान फॉरएवर )
कार में मैंने समझाया भी ,
" अरे यार साल्ली है तुम्हारी , आजायेगी कुछ दिन में वैसे ही , और फिर मेरा फायदा होगया न "
" वो कैसे " उन्होंने पूछा।
'ऐसे "
दोनों हाथों से उनके सर को पकड़ के जोर से उनके भूतपूर्व मूंछों की जगह जोर से मैं किस कर के बोली ,
" मोर प्लेस फॉर किसिंग यार ".
उनको मैंने ढांढस तो दिला दिया , लेकिन मुझे और तनु को साफ मालूम था की उसने सिर्फ शेव नहीं की थी बल्कि वैक्सिंग भी और साथ साथ उसने जो इम्पोर्टेड हेयर रिमूविंग क्रीमलगाई है .
अगले डेढ़ दो महीने तक मूंछ क्या इनके चेहरे पे रोएँ भी नहीं आएंगे।
मैंने फिर उनका चेहरा सहलाते हुए कहा ,
" बुरी नजर से बचा के रखना इसे ,एकदम मकखन लग रहा है , चिकनी चमेली। "
और जोर से गाल पे पिंच कर लिया।
गाडी सब्जी मंडी के बीच से चल रही थी , एकदम धीरे। तब तक मेरी निगाह सड़क पर बैठी एक सब्जीवाली के पास बिक रहे टिकोरों पर पड़ गयी।