03-01-2020, 11:17 AM
Update 111
..........................................................................
आशुतोष के घर सभी बैठे गौरव का इंतेज़ार कर रहे हैं.
“कहाँ रह गये गौरव सर…इतना टाइम नही है हमारे पास.” आशुतोष ने कहा.
“गौरव आता ही होगा…कीप पेसेंस.” अंकिता ने कहा.
तभी कमरे का दरवाजा खड़का. आशुतोष ने फ़ौरन दरवाजा खोला.
“कहाँ रह गये थे सर आप. हमें चिंता हो रही थी.”
“हां थोड़ा टाइम लग गया.”
कोई 10 मिनिट पूरे प्लान के बारे में कमरे में फिर से डिस्कशन हुई. डिस्कशन के बाद सभी आशुतोष के घर से निकल दिए.
गौरव और अंकिता ऋतू के साथ उसकी मीडीया वाली गाड़ी में थे. आशुतोष अपर्णा और सौरभ उनकी कार के पीछे दूसरी कार में थे.
“गौरव हुलिया चेंज करने में भी एक्सपर्ट बन गये हो तुम.” अंकिता ने कहा.
“पर क्या फायदा इस एक्सपर्टीस का. आपने तो मुझे पहचान ही लिया था.” गौरव ने कहा.
“मेरी बात और है. तुमको तुम्हारी आँखो से पहचाना था मैने.”
“ये चाँदनी रात हमेशा याद रहेगी ना मेडम. पहली बार इतने करीब आए थे हम. जब-जब ऐसी रात आएगी क्या आपको भी मेरी याद आएगी.”
“अपना ख्याल रखना गौरव. अपना ध्यान बस इस मिशन पर रखो.” अंकिता ने कहा.
“काश तुम मुझसे एक बार कहो…तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादे वफ़ा इकरार करो…तुमको मुझसे प्यार हो गया” गौरव ने ये गीत गुनगुना दिया.
“अरे वाह गौरव तुम तो गाते भी हो. क्या बात है. बहुत प्यारा सॉंग है. पूरा गाओ ना ये गाना. मौत के मूह में जाने से पहले थोड़ा ध्यान डाइवर्ट हो जाएगा.” ऋतू ने कहा.
“नही पूरा नही गेया पाउन्गा.”
“क्यों?” ऋतू ने कहा.
“कोई इतना ही नही सुन पा रहा है. पूरा गाउन्गा तो पता नही क्या होगा.” गौरव ने अंकिता की तरफ देखते हुए कहा. अंकिता की आँखो में आँसू थे.
ऋतू के कुछ समझ में नही आया. वो गौरव और अंकिता के अनकहे प्यार को नही जानती थी.
“हम पहुँचने वाले हैं गौरव. मुझे डर लग रहा है.” ऋतू ने कहा.
“हिम्मत रखो ऋतू…ये काम हमें हर हाल में करना है. ” गौरव ने कहा और सौरभ को फोन मिलाया.
“सौरभ मैं ऋतू के साथ जा रहा हूँ अंदर. तुम पीछे ही रुकना. पूरी नज़र रखना चारो तरफ.” गौरव ने कहा.
अंकिता ने गौरव का हाथ थाम कर कहा, “टेक केर गौरव.”
“आपको अलर्ट रहना होगा हर वक्त. हमें अभी पता नही कि किस आग से खेल रहे हैं हम लोग. हमारे पास वक्त कम था इसलिए जल्दबाज़ी में ये प्लान एक्सेक्यूट कर रहे हैं. वैसे आपके लिए ख़तरा कम है यहाँ क्योंकि सभी पोलीस वाले यहाँ आपको अच्छे से जानते हैं.”
“सब ठीक होगा गौरव. प्लान अच्छा है तुम्हारा.बस अपना ध्यान रखना.” अंकिता ने कहा.
अंकिता को गाड़ी में ही छोड़ कर ऋतू और गौरव स्प के घर के गाते की तरफ बढ़े. ऋतू के हाथ में मायक था और गौरव के हाथ में कॅमरा.
..........................................................................
आशुतोष के घर सभी बैठे गौरव का इंतेज़ार कर रहे हैं.
“कहाँ रह गये गौरव सर…इतना टाइम नही है हमारे पास.” आशुतोष ने कहा.
“गौरव आता ही होगा…कीप पेसेंस.” अंकिता ने कहा.
तभी कमरे का दरवाजा खड़का. आशुतोष ने फ़ौरन दरवाजा खोला.
“कहाँ रह गये थे सर आप. हमें चिंता हो रही थी.”
“हां थोड़ा टाइम लग गया.”
कोई 10 मिनिट पूरे प्लान के बारे में कमरे में फिर से डिस्कशन हुई. डिस्कशन के बाद सभी आशुतोष के घर से निकल दिए.
गौरव और अंकिता ऋतू के साथ उसकी मीडीया वाली गाड़ी में थे. आशुतोष अपर्णा और सौरभ उनकी कार के पीछे दूसरी कार में थे.
“गौरव हुलिया चेंज करने में भी एक्सपर्ट बन गये हो तुम.” अंकिता ने कहा.
“पर क्या फायदा इस एक्सपर्टीस का. आपने तो मुझे पहचान ही लिया था.” गौरव ने कहा.
“मेरी बात और है. तुमको तुम्हारी आँखो से पहचाना था मैने.”
“ये चाँदनी रात हमेशा याद रहेगी ना मेडम. पहली बार इतने करीब आए थे हम. जब-जब ऐसी रात आएगी क्या आपको भी मेरी याद आएगी.”
“अपना ख्याल रखना गौरव. अपना ध्यान बस इस मिशन पर रखो.” अंकिता ने कहा.
“काश तुम मुझसे एक बार कहो…तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादे वफ़ा इकरार करो…तुमको मुझसे प्यार हो गया” गौरव ने ये गीत गुनगुना दिया.
“अरे वाह गौरव तुम तो गाते भी हो. क्या बात है. बहुत प्यारा सॉंग है. पूरा गाओ ना ये गाना. मौत के मूह में जाने से पहले थोड़ा ध्यान डाइवर्ट हो जाएगा.” ऋतू ने कहा.
“नही पूरा नही गेया पाउन्गा.”
“क्यों?” ऋतू ने कहा.
“कोई इतना ही नही सुन पा रहा है. पूरा गाउन्गा तो पता नही क्या होगा.” गौरव ने अंकिता की तरफ देखते हुए कहा. अंकिता की आँखो में आँसू थे.
ऋतू के कुछ समझ में नही आया. वो गौरव और अंकिता के अनकहे प्यार को नही जानती थी.
“हम पहुँचने वाले हैं गौरव. मुझे डर लग रहा है.” ऋतू ने कहा.
“हिम्मत रखो ऋतू…ये काम हमें हर हाल में करना है. ” गौरव ने कहा और सौरभ को फोन मिलाया.
“सौरभ मैं ऋतू के साथ जा रहा हूँ अंदर. तुम पीछे ही रुकना. पूरी नज़र रखना चारो तरफ.” गौरव ने कहा.
अंकिता ने गौरव का हाथ थाम कर कहा, “टेक केर गौरव.”
“आपको अलर्ट रहना होगा हर वक्त. हमें अभी पता नही कि किस आग से खेल रहे हैं हम लोग. हमारे पास वक्त कम था इसलिए जल्दबाज़ी में ये प्लान एक्सेक्यूट कर रहे हैं. वैसे आपके लिए ख़तरा कम है यहाँ क्योंकि सभी पोलीस वाले यहाँ आपको अच्छे से जानते हैं.”
“सब ठीक होगा गौरव. प्लान अच्छा है तुम्हारा.बस अपना ध्यान रखना.” अंकिता ने कहा.
अंकिता को गाड़ी में ही छोड़ कर ऋतू और गौरव स्प के घर के गाते की तरफ बढ़े. ऋतू के हाथ में मायक था और गौरव के हाथ में कॅमरा.