Thread Rating:
  • 4 Vote(s) - 1.75 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed}
Update 92

 
आशुतोष अभी बस प्यार हुआ है. मुझे नही पता इस प्यार में क्या करना है मुझे. मुझे थोड़ा वक्त दो. मेरा दिल भारी हो रहा है.बहुत याद रही है मम्मी, पापा की. हम बाद में बात करें.”
 
बिल्कुल अपर्णा जी. आप आराम कीजिए. बाते करने के लिए सारी उमर पड़ी है.”
 
तो तुमने ये प्यार सारी उमर के लिए सोच भी लिया.” अपर्णा ने कहा.
 
जी हां प्यार करते हैं हम आपसे कोई मज़ाक नही. सारी उमर ये प्यार नीभाएँगे हम.”
 
बाते तो खूब कर लेते हो तुम. अच्छा मैं चलती हूँ. अभी और बात नही कर पाउन्गि.”
 
आप किसी बात की चिंता ना करें. आराम कीजिए आप. गुड नाइट.”
 
अपर्णा दरवाजा बंद करके सीढ़ियाँ चढ़ कर अपने बेड रूम में गयी. बेडरूम में आकर अपर्णा ने खिड़की का परदा उठा कर देखा. आशुतोष जीप से बाहर ही खड़ा था. उसे पता था कि अपर्णा कमरे में जा कर खिड़की से ज़रूर देखेगी.
 
दोनो एक दूसरे की तरफ मुस्कुरा दिए और आँखो ही आँखो में फिर से प्यार का इज़हार हुआ. बस एक मिनिट ही रही अपर्णा खिड़की में. परदा गिरा कर बिस्तर पर गिर गयी.
 
कही मैं कुछ ग़लत तो नही कर रही हूँ. ये प्यार कैसे हो गया मुझे.” अपर्णा ने खुद से पूछा. मगर उसके पास इसका कोई जवाब नही था.
 
……………………………………………………
Like Reply


Messages In This Thread
RE: बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed} - by usaiha2 - 02-01-2020, 05:52 PM



Users browsing this thread: 3 Guest(s)