02-01-2020, 02:38 PM
(This post was last modified: 02-01-2020, 02:40 PM by usaiha2. Edited 1 time in total. Edited 1 time in total.)
गौरव - गौरव मेहरा के घर की तरफ चल दिया.
गौरव मेहरा के घर पहुँच कर उसने बेल बजाई.
एक नौकर ने दरवाजा खोला.
“यस?”
“गौरव मेहरा है घर पे.”
“जी हां हैं है.”
“बुलाओ उसे. कहो कि इनस्पेक्टर गौरव आया है. कुछ पूछताछ करनी है उस से.” गौरव ने कहा.
“आपने अपायंटमेंट ली है क्या.”
“क्या बकवास कर रहे हो. मैं इनस्पेक्टर हूँ. उस से मिलने के लिए मुझे अपायंटमेंट की कोई ज़रूरत नही है. उस से कहो की चुपचाप आ जाए मुझसे मिलने वरना घसीट कर ले जाउन्गा उसे यहाँ से.”
नौकर चला गया वहाँ से. कुछ देर बाद गौरव मेहरा आया. उसके चेहरे पर गुस्सा था.
“तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई बिना मेरी इज़ाज़त के यहाँ तक आने की.”
“ज़्यादा बकवास मत कर. ये बता कि पायल और कुमकुम कहाँ हैं.”
“कौन पायल और कौन कुमकुम…मैं इन्हे नही जानता.”
“अच्छा…जब थाने में ले जा कर गान्ड पे डंडे मारूँगा ना तो सब याद आ जाएगा तुझे.”
गौरव मेहरा ने तुरंत पिस्टल तान दी गौरव पर और फाइयर किया उसके सर पर. लेकिन गौरव पहले से तैयार था इस बात के लिए. झुक गया नीचे फ़ौरन और दबोच लिया गौरव मेहरा को और पिस्टल रख दी उसके सर पर.
“बाकी की बाते तो होती रहेंगी. फिलहाल तुझे पोलीस वाले पर गोली चलाने के जुर्म में गिरफ्तार करता हूँ मैं.”
गौरव गौरव मेहरा को गिरफ्तार करके थाने ले आया.
"इनस्पेक्टर बहुत बड़ी भूल कर रहे हो तुम. तुम्हे बर्बाद कर दूँगा मैं."
"अपनी चिंता कर तू, मेरी चिंता छोड़ दे. और हां तैयार करले अपनी गान्ड को. डंडा ले कर आ रहा हूँ मैं. मार-मार कर लाल कर दूँगा."
"तुझे ऐसी मौत दूँगा कि तू याद रखेगा."
"याद तो तू रखेगा मुझे...चल अंदर." गौरव ने गौरव मेहरा को सलाखों के पीछे धकैल दिया और ताला लगा दिया.
"20 मिनिट हैं तुम्हारे पास. याद करलो कि पायल और कुमकुम कौन हैं और उन्हे मार कर कहाँ गायब किया है तुमने. 20 मिनिट में याद नही कर पाए अगर तो फिर मुझे मत बोलना बाद में कि क्यों डंडे मार रहे हो गान्ड पे." गौरव ये बोल कर चला गया वहाँ से.
गौरव मेहरा दाँत भींच कर रह गया.
गौरव अपने केबिन कें आ गया. जैसी ही वो कुर्सी पर बैठा भोलू भागता हुआ केबिन में आया.
"सर अभी-अभी चौहान सर आए थे. आपको पूछ रहे थे. बहुत गुस्से में लग रहे थे वो."
"ह्म्म...अब तो नही हैं ना वो यहाँ."
"नही तभी चले गये थे."
"गुड...छोड़ो चौहान को चौहान को देख लेंगे बाद में. तुम फिलहाल अपने रेकॉर्ड्स में चेक करो. इस गौरव मेहरा का ज़रूर कोई पोलीस रेकॉर्ड होगा."
"जी सर अभी चेक करता हूँ."
भोलू ये बोल कर वहाँ से निकला ही था कि एक लेडी कमरे में घुस गयी.
गौरव मेहरा के घर पहुँच कर उसने बेल बजाई.
एक नौकर ने दरवाजा खोला.
“यस?”
“गौरव मेहरा है घर पे.”
“जी हां हैं है.”
“बुलाओ उसे. कहो कि इनस्पेक्टर गौरव आया है. कुछ पूछताछ करनी है उस से.” गौरव ने कहा.
“आपने अपायंटमेंट ली है क्या.”
“क्या बकवास कर रहे हो. मैं इनस्पेक्टर हूँ. उस से मिलने के लिए मुझे अपायंटमेंट की कोई ज़रूरत नही है. उस से कहो की चुपचाप आ जाए मुझसे मिलने वरना घसीट कर ले जाउन्गा उसे यहाँ से.”
नौकर चला गया वहाँ से. कुछ देर बाद गौरव मेहरा आया. उसके चेहरे पर गुस्सा था.
“तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई बिना मेरी इज़ाज़त के यहाँ तक आने की.”
“ज़्यादा बकवास मत कर. ये बता कि पायल और कुमकुम कहाँ हैं.”
“कौन पायल और कौन कुमकुम…मैं इन्हे नही जानता.”
“अच्छा…जब थाने में ले जा कर गान्ड पे डंडे मारूँगा ना तो सब याद आ जाएगा तुझे.”
गौरव मेहरा ने तुरंत पिस्टल तान दी गौरव पर और फाइयर किया उसके सर पर. लेकिन गौरव पहले से तैयार था इस बात के लिए. झुक गया नीचे फ़ौरन और दबोच लिया गौरव मेहरा को और पिस्टल रख दी उसके सर पर.
“बाकी की बाते तो होती रहेंगी. फिलहाल तुझे पोलीस वाले पर गोली चलाने के जुर्म में गिरफ्तार करता हूँ मैं.”
गौरव गौरव मेहरा को गिरफ्तार करके थाने ले आया.
"इनस्पेक्टर बहुत बड़ी भूल कर रहे हो तुम. तुम्हे बर्बाद कर दूँगा मैं."
"अपनी चिंता कर तू, मेरी चिंता छोड़ दे. और हां तैयार करले अपनी गान्ड को. डंडा ले कर आ रहा हूँ मैं. मार-मार कर लाल कर दूँगा."
"तुझे ऐसी मौत दूँगा कि तू याद रखेगा."
"याद तो तू रखेगा मुझे...चल अंदर." गौरव ने गौरव मेहरा को सलाखों के पीछे धकैल दिया और ताला लगा दिया.
"20 मिनिट हैं तुम्हारे पास. याद करलो कि पायल और कुमकुम कौन हैं और उन्हे मार कर कहाँ गायब किया है तुमने. 20 मिनिट में याद नही कर पाए अगर तो फिर मुझे मत बोलना बाद में कि क्यों डंडे मार रहे हो गान्ड पे." गौरव ये बोल कर चला गया वहाँ से.
गौरव मेहरा दाँत भींच कर रह गया.
गौरव अपने केबिन कें आ गया. जैसी ही वो कुर्सी पर बैठा भोलू भागता हुआ केबिन में आया.
"सर अभी-अभी चौहान सर आए थे. आपको पूछ रहे थे. बहुत गुस्से में लग रहे थे वो."
"ह्म्म...अब तो नही हैं ना वो यहाँ."
"नही तभी चले गये थे."
"गुड...छोड़ो चौहान को चौहान को देख लेंगे बाद में. तुम फिलहाल अपने रेकॉर्ड्स में चेक करो. इस गौरव मेहरा का ज़रूर कोई पोलीस रेकॉर्ड होगा."
"जी सर अभी चेक करता हूँ."
भोलू ये बोल कर वहाँ से निकला ही था कि एक लेडी कमरे में घुस गयी.