Thread Rating:
  • 4 Vote(s) - 1.75 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed}
Update 81

 
सौरभ भाग कर अपनी बायक स्टार्ट करने लगा तो उसने देखा कि फ्लॅट के बाहर एक ब्लॅक स्कॉर्पियो आकर रुकी है. उसमे से गौरव मेहरा निकला और सीधा पायल के फ्लॅट की तरफ बढ़ा.
 
कुछ गड़बड़ होने वाली है इस फ्लॅट में आज.” सौरभ ने मन ही मन सोचा.
 
गौरव मेहरा के पास मास्टर की थी फ्लॅट की. लॉक खोल कर सीधा बेडरूम में गया. जब वो वहाँ पहुँचा तो संजीव के साथ पायल और कुमकुम आँखे मिचे पड़ी थी.
 
बहुत बढ़िया.” गौरव मेहरा ने कहा.
 
गौरव …” पायल और कुमकुम दोनो ने एक साथ कहा.
 
गौरव ने बंदूक तान दी पायल की तरफ.
 
गौरव प्लीज़..मेरी बात……”
 
आगे कुछ नही बोल पाई पायल क्योंकि गोली उसके सर में लगी सीधी. गजब का निशाना था गौरव का.
 
भैया प्लीज़…” संजीव गिड़गिदाया.
 
गौरव ने पायल को शूट करने के बाद कुमकुम पर बंदूक तान दी.
 
नही गौरव मेरी बात….”
 
गोली उसके भी सर के आर-पार हो गयी.
 
चल निकल यहाँ से वरना तुझे भी मार डालूँगा.” गौरव ने कहा.
 
संविव ने फ़ौरन कपड़े पहने और चुपचाप वहाँ से निकल गया. गौरव भी फ्लॅट को लॉक करके वहाँ से निकल गया.
 
सौरभ संजीव और गौरव के जाने के बाद चुपचाप फ्लॅट में घुसा. जब वो बेडरूम में पहुँचा तो दंग रह गया.
 
ओह माय गॉडदोनो को मार दिया उसने. अपने भाई को क्यों नही मारा.” सौरभ ने कहा.
 
सौरभ ने ज़्यादा देर वहाँ रुकना ठीक नही समझा और फ़ौरन वहाँ से निकल गया. उसने ये बात फ़ौरन गौरव को फोन करके बताई.
 
दोनो लड़कियों को गोली मार दी उसने. ब्लॅक स्कॉर्पियो भी है उसके पास.”
 
ह्म्म मुझे पता है कि ब्लॅक स्कॉर्पियो है उसके पास. मैं अभी देल्ही पहुँचा हूँ. अपनी बहन को यहाँ छोड़ने आया था. कर देखता हूँ कि क्या माजरा है.”
 
गौरव देल्ही से लौट-ते ही उस फ्लॅट पर गया. मगर उसे वहाँ कोई लाश नही मिली. सौरभ भी उसके साथ ही था.
 
सर मैने अपनी आँखो से देखी थी दोनो लड़कियों की लाश
 
इसका मतलब गायब कर दी उसने डेड बॉडीस. इस घटना के बाद ये गौरव मेहरा प्राइम सस्पेक्ट बन गया है.”
 
बिल्कुल सर. और उसके पास ब्लॅक स्कॉर्पियो भी है.” सौरभ ने गौरव को दीपिका की कही बाते भी बता दी.
 
ये सब सुन के तो ये गौरव मेहरा ही साइको लगता है.”
 
गौरव को कतल का कोई नामो निशान तक नही मिला था उस फ्लॅट में.
 
"सौरभ, तुम्हारे पास गौरव मेहरा और उसके भाई की फोटो है ना?"
 
"जी हां हैं."
 
"एक-एक कॉपी मुझे दे दो. अपर्णा से सिनाक्त करवा लेता हूँ. ये दोनो भाई किसी साइको से कम नही हैं."
 
सौरभ ने स्नॅप्स गौरव को दे दी.
 
"गौरव मेहरा से बाद में मिलूँगा पहले ये स्नॅप्स अपर्णा को दिखा कर आता हूँ."
 
"आज़ यू विस" सौरभ ने कहा.
[+] 1 user Likes usaiha2's post
Like Reply


Messages In This Thread
RE: बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed} - by usaiha2 - 02-01-2020, 02:00 PM



Users browsing this thread: 18 Guest(s)