Thread Rating:
  • 4 Vote(s) - 1.75 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed}
तभी अचानक एक तेज तर्रार रिपोर्टर आन धमकी वहाँ और गौरव के मूह के आगे मायक लगा कर बोली, “क्या मैं पूछ सकती हूँ की पोलीस स्टेशन के बाहर ये लाशें किसकी हैं.”

 
गौरव ने टालने के लिए बोला,”देखिए अभी कुछ नही कह सकता मैं. तहकीकात चल रही है.”
 
तहकीकात करते रहना आप, एक दिन वो साइको हमें सबको मार देगा और आप हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहेंगे… ….”
 
क्या नाम है आपका?”
 
मेरे नाम से कोई मतलब नही है आपको मगर फिर भी बता देती हूँ मैं. ऋतू नाम है मेरा. मैं भी साइको के केस को क्लोस्ली फॉलो कर रही हूँ. कल आपने जिसे मारा वो साइको नही था. साइको जिंदा है अभी. उसका सबूत ये लाशें हैं जो यहाँ पड़ी हैं.”
 
क्या जान सकता हूँ कि कहा से पता चली ये सब बातें?” गौरव ने पूछा.
 
मैं न्यूज़ रिपोर्टर हूँ. मेरा अपना तरीका है जानकारी इक्कथा करने का. आपको क्यों बताउ.”
 
कूलदेखिए केस की इन्वेस्टिगेशन चल रही है. अभी कुछ भी कहना ठीक नही होगा.” गौरव कह कर चल दिया.
 
गौरव के बाद ऋतू ने अंकिता को घेर लिया, “कब तक चलेगा ये दरिंदगी का दौर. आख़िर पोलीस कुछ कर क्यों नही पा रही है.”
 
हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. पोलीस हाथ पर हाथ रख कर नही बैठी है. यकीन दिलाती हूँ आपको की साइको जल्दी पकड़ा जाएगा.”
 
अंकिता से बात करने के बाद ऋतू खड़ी हो गयी मायक ले कर कॅमरा के सामने और बोली, “अभी हमने आपको पोलीस का रावय्या दिखाया. पोलीस स्टेशन के बाहर 2 डेड बॉडीस फेंक गया कोई और इन्हे खबर भी नही लगी. अगर पोलीस स्टेशन के बाहर ही पोलीस अलर्ट नही है तो बाकी शहर की स्तिथि आप खुद समझ सकते हैं. साइको शहर में आज़ाद घूम रहा है और पोलीस सो रही है. ओवर टू यू……..”
 
अंकिता और गौरव अपर्णा के घर की तरफ चल दिए. ऋतू भी कॅमरमन के साथ उनके पीछे चल पड़ी, “अगर हम मीडीया वाले पोलीस पर दबाव नही डालेंगे तो ये कुछ नही करेंगे. एक नंबर की निकम्मी पोलीस है ये.”
 
गौरव और अंकिता एक ही जीप में जा रहे थे. अच्छानक अंकिता का मोबायल बज उठा. अंकिता ने मोबायल उठाया और बात की. बात करने के बाद वो बोली, “गौरव जंगल में मेरे उपर गोलिया चलाने वाला भी विजय ही था. जो गोली मुझपे चली थी वो विजय की उस बंदूक से मॅच हो गयी जो कल उसके पास थी. पता नही विजय ऐसा क्यों कर रहा था. सारा केस उलझा दिया उसने.”
 
जहा तक मैं समझ पा रहा हूँ मेडम साइको ही था वो भी. हो सकता है कॉपीकॅट हो वो और असली साइको से परभावित हो. ये भी हो सकता है कि विजय असली साइको से मिला हुआ हो.”
 
सही कह रहे हो. तहकीकात करो इस बात की. और हां बाकी तीन लोग जिनके पास ब्लॅक स्कॉर्पियो है उनके बारे में अच्छे से तहकीकात करो.”
 
जी मेडम….वही करूँगा.”
Like Reply


Messages In This Thread
RE: बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed} - by usaiha2 - 02-01-2020, 11:54 AM



Users browsing this thread: 6 Guest(s)