Thread Rating:
  • 4 Vote(s) - 1.75 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed}
20 मिनिट में वो थाने पहुँच गया. थाने पहुँचते ही वो सीधा एएसपी साहिबा के कमरे की तरफ बढ़ा.

 
"यस मेडम, आपने याद किया."
 
"हां बैठो, क्या प्रोग्रेस है?"
 
"मेडम ब्लॅक स्कॉर्पियो के ओनर्स की लिस्ट लाया हूँ. 4 लोगो के पास है ब्लॅक स्कॉर्पियो शहर में." गौरव ने पेपर अंकिता की तरफ बढ़ाया.
 
"ह्म्म गुड, इस लिस्ट में विजय का नाम भी होगा." अंकिता ने पेपर पकड़ते हुए कहा.
 
"आपको कैसे पता ....." गौरव हैरान रह गया.
 
"चौहान ने बताया मुझे कि 6 महीने पहले विजय ने ब्लॅक स्कॉर्पियो खरीदी थी."
 
"पर चौहान तो यहाँ नही है, वो तो आउट ऑफ स्टेशन है"

"बेवकूफ़ फोन पे बात की मैने. मुझे विजय पर शक था. वो अक्सर ड्यूटी से गायब रहता है. मैने चौहान से फोन करके पूछा कि क्या विजय के पास ब्लॅक स्कॉर्पियो है, तो उसका जवाब हां था. नज़र रखो विजय पर. इसीलिए बुलाया तुम्हे यहाँ."

 
"मैं खुद यही सोच रहा था मेडम."
 
"अब सोचो कम और काम ज़्यादा करो. मुझे कुछ नतीजा चाहिए जल्दी समझे वरना...."
 
"समझ गया मेडम, इज़ाज़त दीजिए मुझे."
 
"हां जाओ और विजय के साथ साथ बाकी तीनो पर भी नज़र रखो. साइको इन चारो में से ही कोई है."
 
"बिल्कुल मेडम ऐसा ही करूँगा. वैसे विजय कल से गायब है फिर से. आज भी ड्यूटी पर नही आया वो." गौरव ने कहा.
 
"तभी तो मुझे शक है उस पर. नाओ डोंट वेस्ट योर टाइम."
 
"जी मेडम" गौरव ने कहा और उठ कर बाहर गया.
 
"उफ्फ जान निकाल देती हैं मेडम." गौरव ने बाहर कर कहा.
 
..............................
Like Reply


Messages In This Thread
RE: बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed} - by usaiha2 - 02-01-2020, 11:19 AM



Users browsing this thread: 16 Guest(s)