Thread Rating:
  • 4 Vote(s) - 1.75 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed}
आशुतोष अंकिता के साथ जीप में निकल चुका था. वो ड्राइव कर रहा था और अंकिता साथ बैठी थी.

 
"ट्रैनिंग कैसी चल रही है तुम्हारी."
 
"जी मेडम बिल्कुल ठीक चल रही है. चौहान जी बहुत अच्छे से सीखा रहे हैं मुझे." आशुतोष ने कहा.
 
"गुड. अपर्णा को मेरे पास ला कर अच्छा किया था तुमने."
 
"हां मेडम. मुझे यकीन था कि आप सच को समझेंगी. आप ही के कारण तो ये नौकरी मिली है मुझे. मैं तो चक्कर लगा लगा कर थक गया था. आप ना आती तो मेरी जॉइनिंग कभी ना होती."
 
"ईमानदारी से ड्यूटी करना हमेशा. पोलीस में आकर बिगड़ जाते हैं लोग अक्सर."
 
"आपको शिकायत का मोका नही दूँगा मेडम. वैसे बाहर में कहाँ जाना चाहेंगी आप"
 
"वैसे ही राउंड लेने का मन था. पूरे बाहर का चक्कर लगाना है मुझे."
 
"मेडम जी एक बात पुँच्छू बुरा ना माने तो."
 
"हां पूछो?"
 
"आप पोलीस में कैसे गयी."
 
"कैसे गयी मतलब. सिविल सर्विस का एग्ज़ॅम पास करके आई हूँ."
 
"सॉरी मेडम मेरा मतलब ये था कि क्या आपका इंटेरेस्ट था पोलीस में या फिर...."
 
"आइ एफ एस बन-ना चाहती थी मैं तो बन गयी आइ पी एस पर कोई बात नही दिस ईज़ गुड सर्विस."
 
"मेरी तो हमेशा से इच्छा थी पोलीस में आने की आपके कारण सपना साकार हुआ मेरा. आपका अहसान जिंदगी भर नही भूलूंगा मैं."
 
"ये कहाँ गये हम ये तो दोनो तरफ जंगल है." अंकिता ने कहा.
 
"हां मेडम ये बहुत बड़ा जंगल है. इसी रोड पर हादसा हुआ था अपर्णा जी के साथ."
 
"ओह हां याद आया. पहली बार आई हूँ मैं इस तरफ."
 
"बहुत बड़ा जंगल है मेडम ये बाहर के बीच में. क्रिमिनल लोग अच्छा फायदा उठाते होंगे इसका."
 
"बिल्कुल सही कह रहे हो. ऐसे सुनसान जंगल अक्सर क्राइम का अड्डा बन जाते हैं. वो...वो...कौन हैं जंगल में."
 
आशुतोष फ़ौरन जीप रोक देता है.
 
"कहाँ मेडम...मुझे कुछ दिखाई नही दिया."
 
"नही मैने देखा अभी एक साए को इस तरफ. शायद उसने भी हमें देखा. वो छुप गया है शायद. चलो देखते हैं." अंकिता जीप से उतर जाती है.
 
"क्या देख लिया इन मेडम साहिबा ने मुझे कुछ दिखाई नही दिया." आशुतोष जीप से उतरते वक्त बड़बड़ाया.
 
अंकिता ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल ली और बोली, "कौन है वहाँ बाहर जाओ वरना गोली मार दूँगी."
 
"किसी जुंगली जानवर को ना मार दे ये कयामत. बैठे बिठाये मुसीबत हो जाएगी."
 
"मेडम शायद कोई जानवर होगा?"
 
"शट अप यू ईडियट. मेरी आँखे धोका नही खा सकती. मैने देखा था किसी को....हे कौन हो तुम बाहर आओ."
 
Like Reply


Messages In This Thread
RE: बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed} - by usaiha2 - 01-01-2020, 12:38 PM



Users browsing this thread: 16 Guest(s)