01-01-2020, 12:05 PM
"वही तो नही समझ आ रहा...वो रात के कोई ढाई बजे थाने आया था और उसने खुद कहा कि मैने एक लड़की को खून करते देखा है. उसने ये भी बताया कि लड़की के साथ एक नक़ाबपोश था. उसका कहना था कि उसने लड़की और नकाब पोश को आवाज़ लगाई लेकिन दोनो कार छोड़ कर जंगल में भाग गये. उसने हमें जगह दिखाई और हमने कार जब्त कर ली. कार में अपर्णा के पर्स से पता चला कि कार अपर्णा चला रही थी. इस तरह से सारा इल्ज़ाम अपर्णा पर आ गया. पता नही मीडीया वालो को कैसे खबर लग गयी और ये बात फैलती चली गयी. ये थी सारी बात."
"ह्म्म...सारे तार सुरिंदर से ही जुड़े हैं मतलब...फिर तो उस लेडी को ढूँढना बहुत ज़रूरी है क्या पता उसे कुछ पता हो."
"सुरिंदर की एक बहन भी है सोनिया...उस से भी पूछताछ करनी होगी."
"बिल्कुल सर ये जान-ना बहुत ज़रूरी है की उसने झूठा ब्यान क्यों दिया और किसके कहने पे दिया. जिसके कहने पे उसने ये सब किया...वही साइको है."
"बिल्कुल सही जा रहे हो बर्खुरदार...जाओ तुम वो मोबायल वाला काम करो मैं सोनिया से पूछताछ करने जा रहा हूँ. अपने पति के साथ यही देहरादून में ही रहती है वो."
"ऑल दा बेस्ट सर...हम ये केस जल्दी सॉल्व करेंगे." आशु ने कहा.
"बिल्कुल बर्खुरदार...इस से पहले की वो कयामत मेरी जान ले ले ये केस हमें सॉल्व करना ही होगा."
आशु और चौहान केस की बाते कर रहे थे. एक कॉन्स्टेबल वहाँ आता है और कहता है,"सर टीवी पर साइको की न्यूज़ आ रही है."
"क्या दिखा रहे हैं ये अब." चौहान ने कहा.
"उस लड़की से बात चित दिखा रहे हैं सिर...जिनकी पहले हमें तलाश." कॉन्स्टेबल ने कहा.
"अच्छा अपर्णा जी से बात कर रहे हैं ये मीडीया वाले." आशु ने कहा.
"चलो पहले ये खबर देखते हैं फिर निकलते हैं...अपने अपने काम पर." चौहान ने कहा.
"जी सर चलिए." आशु ने कहा.
टीवी न्यूज़ : "हम इस वक्त सीधे अपर्णा पाठक के घर की . तस्वीरे दिखा रहे हैं. जी हां ये वही अपर्णा पाठक है जिस पर की साइको किलर होने का इल्ज़ाम लगा था. मगर अब मामला और पेचीदा हो गया है. हमारे सूत्रो के मुताबिक असली विटनेस सुरिंदर नही बल्कि अपर्णा पाठक है. अपर्णा पाठक ने खुद अपनी आँखो से मर्डर होते देखा है. ये भी खबर मिली है की इस वक्त सिर्फ़ और सिर्फ़ अपर्णा पाठक ही ये जानती हैं की साइको किलर कौन है क्योंकि उन्होने साइको को बड़े नज़दीक से देखा है. हम अभी आपसे हमारे सवान्द दाता से हुई अपर्णा पाठक की बात चीत दिखाएँगे.
"हां तो अपर्णा जी क्या ये सच है कि आपने साइको को देखा है."
"देखिए मुझे जो कुछ पता था मैने पोलीस को बता दिया है." अपर्णा ने कहा.
"आपके घर के बाहर चार पोलीस वाले मोज़ूद हैं...क्या आपको डर है कि साइको आपको मार सकता है...क्योंकि सिर्फ़ आप ही ने उसे देखा है."
"आप ये सब बाते पोलीस से जाके पूछिए मैं कुछ नही कह सकती."
बस इतना ही इंटरव्यू दिखाया जाता है अपर्णा का.
"पता नही ये मीडीया वाले कहा से ये सब ख़बरे निकाल लेते हैं. चलो आशु हम अपना काम करते हैं. ये सब तो चलता ही रहेगा." चौहान ने कहा.
"बिल्कुल सर...चलिए." आशु ने कहा.
"ह्म्म...सारे तार सुरिंदर से ही जुड़े हैं मतलब...फिर तो उस लेडी को ढूँढना बहुत ज़रूरी है क्या पता उसे कुछ पता हो."
"सुरिंदर की एक बहन भी है सोनिया...उस से भी पूछताछ करनी होगी."
"बिल्कुल सर ये जान-ना बहुत ज़रूरी है की उसने झूठा ब्यान क्यों दिया और किसके कहने पे दिया. जिसके कहने पे उसने ये सब किया...वही साइको है."
"बिल्कुल सही जा रहे हो बर्खुरदार...जाओ तुम वो मोबायल वाला काम करो मैं सोनिया से पूछताछ करने जा रहा हूँ. अपने पति के साथ यही देहरादून में ही रहती है वो."
"ऑल दा बेस्ट सर...हम ये केस जल्दी सॉल्व करेंगे." आशु ने कहा.
"बिल्कुल बर्खुरदार...इस से पहले की वो कयामत मेरी जान ले ले ये केस हमें सॉल्व करना ही होगा."
आशु और चौहान केस की बाते कर रहे थे. एक कॉन्स्टेबल वहाँ आता है और कहता है,"सर टीवी पर साइको की न्यूज़ आ रही है."
"क्या दिखा रहे हैं ये अब." चौहान ने कहा.
"उस लड़की से बात चित दिखा रहे हैं सिर...जिनकी पहले हमें तलाश." कॉन्स्टेबल ने कहा.
"अच्छा अपर्णा जी से बात कर रहे हैं ये मीडीया वाले." आशु ने कहा.
"चलो पहले ये खबर देखते हैं फिर निकलते हैं...अपने अपने काम पर." चौहान ने कहा.
"जी सर चलिए." आशु ने कहा.
टीवी न्यूज़ : "हम इस वक्त सीधे अपर्णा पाठक के घर की . तस्वीरे दिखा रहे हैं. जी हां ये वही अपर्णा पाठक है जिस पर की साइको किलर होने का इल्ज़ाम लगा था. मगर अब मामला और पेचीदा हो गया है. हमारे सूत्रो के मुताबिक असली विटनेस सुरिंदर नही बल्कि अपर्णा पाठक है. अपर्णा पाठक ने खुद अपनी आँखो से मर्डर होते देखा है. ये भी खबर मिली है की इस वक्त सिर्फ़ और सिर्फ़ अपर्णा पाठक ही ये जानती हैं की साइको किलर कौन है क्योंकि उन्होने साइको को बड़े नज़दीक से देखा है. हम अभी आपसे हमारे सवान्द दाता से हुई अपर्णा पाठक की बात चीत दिखाएँगे.
"हां तो अपर्णा जी क्या ये सच है कि आपने साइको को देखा है."
"देखिए मुझे जो कुछ पता था मैने पोलीस को बता दिया है." अपर्णा ने कहा.
"आपके घर के बाहर चार पोलीस वाले मोज़ूद हैं...क्या आपको डर है कि साइको आपको मार सकता है...क्योंकि सिर्फ़ आप ही ने उसे देखा है."
"आप ये सब बाते पोलीस से जाके पूछिए मैं कुछ नही कह सकती."
बस इतना ही इंटरव्यू दिखाया जाता है अपर्णा का.
"पता नही ये मीडीया वाले कहा से ये सब ख़बरे निकाल लेते हैं. चलो आशु हम अपना काम करते हैं. ये सब तो चलता ही रहेगा." चौहान ने कहा.
"बिल्कुल सर...चलिए." आशु ने कहा.