Thread Rating:
  • 1 Vote(s) - 5 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Non-erotic पूस की रात
#16
कुछ दूर एक्का निकल गया, तो चैनसिंह ने पूछा- आज कितने पैसे कमाये महावीर?
महावीर ने हँसकर कहा- आज तो मालिक, दिन भर खड़ा ही रह गया। किसी ने बेगार में भी न पकड़ा। ऊपर से चार पैसे की बीड़ियाँ पी गया।
चैनसिंह ने जरा देर के बाद कहा- मेरी एक सलाह है। तुम मुझसे एक रुपया रोज लिया करो। बस, जब मैं बुलाऊँ तो एक्का लेकर चले आया करो। तब तो तुम्हारी घरवाली को घास लेकर बाजार न जाना पड़ेगा। बोलो मंजूर है?
महावीर ने सजल आँखो से देखकर कहा- मालिक, आप ही का तो खाता हूँ। आपकी परजा हूँ। जब मरजी हो, पकड़ मँगवाइए। आपसे रुपये…
चैनसिंह ने बात काटकर कहा- नहीं, मैं तुमसे बेगार नहीं लेना चाहता। तुम मुझसे एक रुपया रोज ले जाया करो। घास लेकर घरवाली को बाजार मत भेजा करो। तुम्हारी आबरू मेरी आबरू है। और भी रुपये-पैसे का जब काम लगे, बेखटके चले आया करो। हाँ, देखो, मुलिया से इस बात की भूलकर भी चर्चा न करना। क्या फायदा!
कई दिनों के बाद संध्या समय मुलिया चैनसिंह से मिली। चैनसिंह असामियों से मालगुजारी वसूल करके घर की ओर लपका जा रहा था कि उसी जगह जहाँ उसने मुलिया की बाँह पकड़ी थी, मुलिया की आवाज कानों में आयी। उसने ठिठककर पीछे देखा, तो मुलिया दौड़ी आ रही थी। बोला- क्या है मूला! क्यों दौड़ती हो, मैं तो खड़ा हूँ?
मुलिया ने हाँफते हुए कहा- कई दिन से तुमसे मिलना चाहती थी। आज तुम्हें आते देखा, तो दौड़ी। अब मैं घास बेचने नहीं जाती।
चैनसिंह ने कहा- बहुत अच्छी बात है।
'क्या तुमने कभी मुझे घास बेचते देखा है?’
'हाँ, एक दिन देखा था। क्या महावीर ने तुझसे सब कह डाला? मैंने तो मना कर दिया था।'
'वह मुझसे कोई बात नहीं छिपाता।'
दोनों एक क्षण चुप खड़े रहे। किसी को कोई बात न सूझती थी। एकाएक मुलिया ने मुस्कराकर कहा- यहाँ तुमने मेरी बाँह पकड़ी थी।
चैनसिंह ने लज्जित होकर कहा- उसको भूल जाओ मूला। मुझ पर जाने कौन भूत सवार था।
मुलिया गद्गद्‍ कंठ से बोली- उसे क्यों भूल जाऊँ। उसी बाँह गहे की लाज तो निभा रहे हो। गरीबी आदमी से जो चाहे करावे। तुमने मुझे बचा लिया। फिर दोनों चुप हो गये।
जरा देर के बाद मुलिया ने फिर कहा- तुमने समझा होगा, मैं हँसने-बोलने में मगन हो रही थी?
चैनसिंह ने बलपूर्वक कहा- नहीं मुलिया, मैंने एक क्षण के लिए भी नहीं समझा।
मुलिया मुस्कराकर बोली- मुझे तुमसे यही आशा थी, और है।

पवन सिंचे हुए खेतों में विश्राम करने जा रहा था, सूर्य निशा की गोद में विश्राम करने जा रहा था, और उस मलिन प्रकाश में चैनसिंह मुलिया की विलीन होती हुई रेखा को खड़ा देख रहा था!
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी  हम अकेले हैं.



thanks
Like Reply


Messages In This Thread
पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:09 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:14 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:15 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:15 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:16 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:16 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:22 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:25 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:22 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:23 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:23 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:25 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:27 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:27 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:28 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:29 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:32 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:33 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:33 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 03:34 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 05:23 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 05:23 PM
RE: पूस की रात - by neerathemall - 31-12-2019, 05:33 PM



Users browsing this thread: 6 Guest(s)