Thread Rating:
  • 4 Vote(s) - 1.75 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed}
#25
ये सब सुन कर अपर्णा के होश उड़ गये. उसे पूर्वाभास हो रहा था कि हो ना हो जिस औरत की बात आशु कर रहा है वो, वो खुद है. सौरभ भी उतना ही सर्प्राइज़्ड था. उसने फॉरन टीवी ऑन किया.

'किस चॅनेल पर आ रही है खबर' सौरभ ने पूछा.

'कोई भी चॅनेल लगा लो हर किसी पे यही खबर है.

सौरभ ने आज तक चॅनेल लगा लिया. उस पर वाकाई वही खबर चल रही थी.

'ध्यान से देखिए इस खूबसूरत चेहरे को यही है वो जिसने देहरादून में ख़ौफ़ फैला रखा है' न्यूज़ आंकर चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहा था.

वो चेहरा किसी और का नही अपर्णा का था.

'आशु तू जा...हम बाद में बात करेंगे'

'क्या हुआ गुरु'

'कुछ नही मैं विकास की मौत के कारण दुखी हू तुम जाओ अभी बाद में बात करेंगे.

'ठीक है...मुझे भी बहुत दुख हुआ ये न्यूज़ देख कर. पता नही विकास के घर वालो का क्या हाल होगा भगवान उसकी आत्मा को शांति दे और इस कातिल हसीना को मौत का फंदा'

'ठीक है-ठीक है जाओ अब....'

जैसे ही सौरभ ने दरवाजा बंद किया अपर्णा फ़ौरन टॉयलेट से बाहर आई. टीवी स्क्रीन पर अपनी तस्वीर देख कर उसकी उपर की साँस उपर और नीचे की साँस नीचे रह गयी.

“ये सब क्या है सौरभ?”

“पता नही क्या बकवास है…मुझे खुद कुछ समझ नही आ रहा.” सौरभ ने कहा.

“मैं अभी पोलीस स्टेशन जा कर पोलीस को सब कुछ बता देती हूँ…” अपर्णा ने कहा.

“रूको पहले पूरी न्यूज़ तो सुन लें कि माजरा क्या है…”

टीवी पर न्यूज़ लगातार चल रही थी…

“बने रहिएगा हमारे साथ…आगे हम बताएँगे कैसे हुआ परदा फास इस हसीन कातिल का…हम अभी हाज़िर होते हैं ब्रेक के बाद.” न्यूज़ आंकर ने कहा.

अपर्णा को सब कुछ एक बुरे सपने की तरह लग रहा था. ऐसा सपना जिस से वो चाह कर भी नही जाग पा रही थी. जागती भी कैसे ये सब हक़ीकत जो थी.

“तुम्हारी बेवकूफ़ हरकत की वजह से मैं इस मुसीबत में फँसी हूँ.” अपर्णा ने कहा

“शांति रखो सब ठीक हो जाएगा…पहले देख तो लें कि माजरा क्या है.”


टीवी पर न्यूज़ वापिस आई तो वो दोनो एक दम चुप हो गये.

“ये लड़की इस बार भी खून करके निकल जाती लेकिन इस बार किसी ने इसे खून करते हुए देख लिया. कौन है वो शख्स?…जिसने 2 खून होते हुए देखे और पोलीस को इनफॉर्म किया. हम अभी आपको उसकी लाइव तस्वीरे दीखाते हैं. वो इस वक्त पोलीस स्टेशन में है और पोलीस को बयान दे रहा है.” न्यूज़ आंकर ने कहा.

टीवी पर कुछ फुटैंग्स दीखाई गयीं. उसमें एक आदमी को दीखाया जा रहा था. उसके मूह पर कपड़ा लिपटा हुआ था.

“ये आदमी भयभीत है और अपना चेहरा नही दीखाना चाहता. इसे डर है की कही वो भी ना मारा जाए. पर इसने फिर भी इस खौफनाक कातिल का परदा फास तो कर ही दिया. इसने खुद अपनी आँखो के सामने 2 कतल होते हुए देखें है. हम इसकी हालत समझ सकते हैं. इसके अनुसार अकेले शिकार नही करती ये कातिल हसीना. उसके साथ एक आदमी भी था जिसने चेहरे पर नकाब पहन रखा था.” न्यूज़ आंकर ने कहा.

“क्या बकवास है ये?” सौरभ ने कहा

“इस आदमी का चेहरा नही दिखा रहे पर मुझे पूरा यकीन है कि यही है वो सीरियल किलर.” अपर्णा ने कहा
Like Reply


Messages In This Thread
RE: बात एक रात की - The Immortal Romance - {Completed} - by usaiha2 - 27-12-2019, 03:21 PM



Users browsing this thread: 13 Guest(s)