26-12-2019, 10:46 AM
रोहित और कर्नल साहब पता लगाने की कोशिश कर रहे थे की रिजल्ट कब आएगा, पर जवाब एकदम वही रटा रटाया मिलता, "जैसे ही तारीख तय होगी तो आपको बता दिया जाएगा।"
काफी दिनों के बीत जाने के बाद भी रिजल्ट के कोई आसार नहीं थे। करीब बिस दिन बीत गए इस बात को।
एक दिन रोहित सुबह करीब साढ़े आठ बजे ऑफिस जाने की तैयारी में थे। वह डाइनिंग टेबल पर बैठ नाश्ता कर रहे थे की अचानक घर की घंटी बजी।
अपर्णा ने जैसे ही दरवाजा खोला की कर्नल साहब को हाथ में एक अखबार थामे सामने खड़े हुए पाया। उनका मुंह एकदम दुखी और कुम्हलाया हुआ था। अपर्णा ने जब देखा की कर्नल साहब एकदम हतोत्साहित, उदास और हाथ में अखबार लिए हुए देखा तो अपर्णा की जान हथेली में आगयी। जरूर कोई बहुत दुःख भरा समाचार होगा।
रोहित भी टेबल के पास खड़े हो गए और बोले, "कर्नल साहब, क्या हुआ? आप इतने उदास क्यों लग रहे हो? क्या कोई दुःख भरा समाचार है?" यह सुनकर कर्नल साहब बड़े दुखी दिखाई दिए। वह अपर्णा की और देख कर बोले, मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था। यह क्या हो गया?"
अपर्णा की सांस रुक गयी। वह बोली, "पर जीतूजी बताओ ना आखिर बात क्या है?"
कर्नल साहब ने दुःख भरी आवाज में कहा, "रिजल्ट आ गया है। पर अपर्णा का नाम पासिंग लिस्ट में नहीं है।" ऐसा कह कर वह पास में रखे हुए सोफे पर बड़ी मुश्किल से बैठ गए। समाचार सुनकर कमरे में सन्नाटा छा गया।
रोहित ने कहा, "पर ऐसा कैसे हो सकता है? अपर्णा ने तो कहा था उसका पेपर बहुत अच्छा गया है?"
कर्नल साहब ने रोहित की और दुःख भरी नज़रों से देखा और कहा, "मेरी सारी महेनत पानी में गयी। अफ़सोस मैं अपर्णा को गणित में पास नहीं करवा पाया।"
अपर्णा एकदम कर्नल साहब के पास आयी और उनका हाथ थामा और बोली, "कोई बात नहीं कर्नल साहब। दुखी मत होइए। इस बात से जिंदगी ख़तम नहीं हो गयी। हम दूसरी बार कोशिश करेंगे।"
रोहित ने कर्नल साहब के हाथसे अखबार लिया और बोले, "ऐसा हो नहीं सकता। कहीं ना कहीं अखबार की छपाई में भी गलती हो सकती है। ऐसा कर जब रोहित ने अखबार खोला तो पाया की पहले ही पेज पर अपर्णा की बड़ी फोटो छपी थी और उसके निचे लिखा था, "गणित में सबसे सर्वोत्तम अंक दिल्ली की एक शादी शुदा महिला अपर्णा वर्मा को।" यह देख कर रोहित की आँखें फटी की फटी ही रह गयी।
रोहित ने कर्नल साहब की और आश्चर्य से देखा तो कर्नल साहब एकदम हँस पड़े। उन्होंने आगे झुक कर अपर्णा के घुटनों को दोनों हाथों में पकड़ कर ऊपर उठा लिया और बोले, "अरे पागल, तुम पास नहीं हुई, तुम पुरे देश में टॉप आयी हो!"