18-12-2019, 11:48 AM
Quote:नियमित रूप से पर, मां या बेटा निकट स्थित एक निर्जन मीठे पानी के तालाब में स्नान के लिए जाते थे । एक छोटे से झरने से उस तालाब में निरंतर जल प्रवाह बना रहता था आस – पास चट्टानें थी जो पानी के भीतर तक फ़ैली थी और कई बार उनकी आड़ में दोनों ही एक साथ स्नान कर लेते थे। वास्तव में झरने में नहाने का लुत्फ़ ही कुछ और है और झरने से बहने वाले पानी ने सैकड़ो सालो में उस तालाब को यह रूप दिया था !
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं.