Thread Rating:
  • 2 Vote(s) - 3 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Misc. Erotica लिहाफ
#5
2

वही बेगम जान जिनका लिहाफ़ अब तक मेरे ज़हन में गर्म लोहे के दाग की तरह महफूज है. ये वो बेगम जान थीं जिनके गरीब मां-बाप ने नवाब साहब को इसलिए दामाद बना लिया कि वह पकी उम्र के थे मगर निहायत नेक. कभी कोई रण्डी या बाज़ारी औरत उनके यहां नज़र न आई. ख़ुद हाजी थे और बहुतों को हज करा चुके थे.

मगर उन्हें एक निहायत अजीबो-गरीब शौक था. लोगों को कबूतर पालने का जुनून होता है, बटेरें लड़ाते हैं, मुर्गबाज़ी करते हैं, इस किस्म के वाहियात खेलों से नवाब साहब को नफ़रत थी. उनके यहां तो बस तालिब इल्म रहते थे. नौजवान, गोरे-गोरे, पतली कमरों के लड़के, जिनका खर्च वे खुद बर्दाश्त करते थे.

मगर बेगम जान से शादी करके तो वे उन्हें कुल साज़ो-सामान के साथ ही घर में रखकर भूल गए. और वह बेचारी दुबली-पतली नाज़ुक-सी बेगम तन्हाई के गम में घुलने लगीं. न जाने उनकी ज़िन्दगी कहां से शुरू होती है? वहां से जब वह पैदा होने की गलती कर चुकी थीं, या वहां से जब एक नवाब की बेगम बनकर आयीं और छपरखट पर ज़िन्दगी गुजारने लगीं, या जब से नवाब साहब के यहां लड़कों का जोर बंधा. उनके लिए मुरग्गन हलवे और लज़ीज़ खाने जाने लगे और बेगम जान दीवानखाने की दरारों में से उनकी लचकती कमरोंवाले लड़कों की चुस्त पिण्डलियां और मोअत्तर बारीक शबनम के कुर्ते देख-देखकर अंगारों पर लोटने लगीं.

या जब से वह मन्नतों-मुरादों से हार गईं, चिल्ले बंधे और टोटके और रातों की वज़ीफाख्व़ानी भी चित हो गई. कहीं पत्थर में जोंक लगती है! नवाब साहब अपनी जगह से टस-से-मस न हुए. फिर बेगम जान का दिल टूट गया और वह इल्म की तरफ मोतवज्जो हुई. लेकिन यहां भी उन्हें कुछ न मिला. इश्किया नावेल और जज़्बाती अशआर पढ़कर और भी पस्ती छा गई. रात की नींद भी हाथ से गई और बेगम जान जी-जान छोड़कर बिल्कुल ही यासो-हसरत की पोट बन गईं.

चूल्हे में डाला था ऐसा कपड़ा-लत्ता. कपड़ा पहना जाता है किसी पर रोब गांठने के लिए. अब न तो नवाब साहब को फुर्सत कि शबनमी कुर्तों को छोड़कर ज़रा इधर तवज्जो करें और न वे उन्हें कहीं आने-जाने देते. जब से बेगम जान ब्याहकर आई थीं, रिश्तेदार आकर महीनों रहते और चले जाते, मगर वह बेचारी कैद की कैद रहतीं.

उन रिश्तेदारों को देखकर और भी उनका खून जलता था कि सबके-सब मज़े से माल उड़ाने, उम्दा घी निगलने, जाड़े का साज़ो-सामान बनवाने आन मरते और वह बावजूद नई रूई के लिहाफ के, पड़ी सर्दी में अकड़ा करतीं. हर करवट पर लिहाफ़ नईं-नईं सूरतें बनाकर दीवार पर साया डालता. मगर कोई भी साया ऐसा न था जो उन्हें ज़िन्दा रखने लिए काफी हो. मगर क्यों जिये फिर कोई? ज़िन्दगी! बेगम जान की ज़िन्दगी जो थी! जीना बंदा था नसीबों में, वह फिर जीने लगीं और खूब जीं.

रब्बो ने उन्हें नीचे गिरते-गिरते संभाल लिया. चटपट देखते-देखते उनका सूखा जिस्म भरना शुरू हुआ. गाल चमक उठे और हुस्न फूट निकला. एक अजीबो-गरीब तेल की मालिश से बेगम जान में ज़िन्दगी की झलक आई. माफ़ कीजिएगा, उस तेल का नुस्खा़ आपको बेहतरीन-से-बेहतरीन रिसाले में भी न मिलेगा.

जब मैंने बेगम जान को देखा तो वह चालीस-बयालीस की होंगी. ओफ्फोह! किस शान से वह मसनद पर नीमदराज़ थीं और रब्बो उनकी पीठ से लगी बैठी कमर दबा रही थी. एक ऊदे रंग का दुशाला उनके पैरों पर पड़ा था और वह महारानी की तरह शानदार मालूम हो रही थीं. मुझे उनकी शक्ल बेइन्तहा पसन्द थी. मेरा जी चाहता था, घण्टों बिल्कुल पास से उनकी सूरत देखा करूं. उनकी रंगत बिल्कुल सफेद थी. नाम को सुर्खी का ज़िक्र नहीं. और बाल स्याह और तेल में डूबे रहते थे. मैंने आज तक उनकी मांग ही बिगड़ी न देखी. क्या मजाल जो एक बाल इधर-उधर हो जाए. उनकी आंखें काली थीं और अबरू पर के ज़ायद बाल अलहदा कर देने से कमानें-सीं खिंची होती थीं. आंखें ज़रा तनी हुई रहती थीं. भारी-भारी फूले हुए पपोटे, मोटी-मोटी पलकें. सबसे ज़ियाद जो उनके चेहरे पर हैरतअंगेज़ जाज़िबे-नज़र चीज़ थी, वह उनके होंठ थे. अमूमन वह सुर्खी से रंगे रहते थे. ऊपर के होंठ पर हल्की-हल्की मूंछें-सी थीं और कनपटियों पर लम्बे-लम्बे बाल. कभी-कभी उनका चेहरा देखते-देखते अजीब-सा लगने लगता था, कम उम्र लड़कों जैसा.

उनके जिस्म की जिल्द भी सफेद और चिकनी थी. मालूम होता था किसी ने कसकर टांके लगा दिए हों. अमूमन वह अपनी पिण्डलियां खुजाने के लिए किसोलतीं तो मैं चुपके-चुपके उनकी चमक देखा करती. उनका कद बहुत लम्बा था और फिर गोश्त होने की वजह से वह बहुत ही लम्बी-चौड़ी मालूम होतीं थीं. लेकिन बहुत मुतनासिब और ढला हुआ जिस्म था. बड़े-बड़े चिकने और सफेद हाथ और सुडौल कमर तो रब्बो उनकी पीठ खुजाया करती थी. यानी घण्टों उनकी पीठ खुजाती, पीठ खुजाना भी ज़िन्दगी की ज़रूरियात में से था, बल्कि शायद ज़रूरियाते-ज़िन्दगी से भी ज्यादा.
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं.
भीड़ है क़यामत की फिर भी  हम अकेले हैं.



thanks
[+] 1 user Likes neerathemall's post
Like Reply


Messages In This Thread
लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:25 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:26 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:26 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:27 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:27 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:27 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:28 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:29 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:49 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:50 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:52 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:53 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:54 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:54 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:55 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:55 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:55 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:56 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 03:56 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 04:06 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 04:07 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 04:10 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 09-12-2019, 04:12 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 02:57 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:03 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:04 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:07 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:08 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:10 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:10 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:12 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:14 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:15 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:15 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:17 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:17 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:18 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:18 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:26 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:29 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:30 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 11-12-2019, 03:31 PM
RE: लिहाफ - by neerathemall - 08-02-2023, 08:30 PM
RE: लिहाफ - by sri7869 - 31-03-2024, 12:53 PM



Users browsing this thread: 2 Guest(s)