Thread Rating:
  • 18 Vote(s) - 2.5 Average
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Adultery जोरू का गुलाम उर्फ़ जे के जी
#49
शॉपिंग एंड,... 


[Image: Joru-K-lipstic-1.jpg]



शॉपिंग में भी खूब मजा आया , विंडो शॉपिंग ज्यादा की लेकिन उनकी जेब भी मैंने काटी।


एक कॉस्मेटिक की शाप से शुरुआत की मैंने , इम्पोर्टेड नेल पालिश ,लिपस्टिक। और मैंने एक पिंक नेलपालिश पिक की , लेकिन जब ट्राई करने का टाइम आया , …मेरे लम्बे नाखूनों में डार्क स्कारलेट नेल पेंट पहले से ही था।


[Image: Joru-K-nail2.md.jpg]



मैंने मुस्करा के उन्हें देखा और उनका बायां हाथ सेल्स गर्ल के सामने बढ़ा दिया , एक पल के लिए हिचकिचाये वो लेकिन जब मैंने देखा उनकी आँखों में , बस वो मुस्करा दिए। 



न सिर्फ वो कलर उन्हें पसंद अाया , बल्कि दो और नेल पालिश और स्कारलेट डार्क लिपस्टिक, और दो और बोल्ड शेड्स की भी उन्होंने ले ली। 


[Image: lipstic-4.jpg]



हम लोग दुकानों के बाहर विंडो शॉपिंग कर रहे थे , मेरी निगाह एक शलवार सूट की दूकान की खिड़की के बाहर ,मुड़ मुड़ कर देख रही थी. मेरे मना करने पर भी वो मुझे खींच कर अंदर ले गए , और खुद सेल्स गर्ल से बोले , जब उसने पूछा की लूज या टाइट फिट , तो बिना रुके वो बोले , एकदम टाइट फिट। 



सेल्स गर्ल निकालने के लिए मुड़ी तो मैंने उन्हें बनावटी गुस्से से देखा , तो वो शरारती बच्चे की तरह बस मुस्करा दिए। 



और मुझे उनका मायका याद आ गया। मुझे टॉप ,स्कर्ट ,जींस बहुत पसंद थे लेकिन मुझे मालूम था की शादी के बाद तो ये , .... पर मैं अपने कुछ शलवार सूट ले आई थी की कम से कभी दिन में या हनीमून में ,....



[i]हनीमून तो गयी नहीं और घर में एक बार जेठानी जी ने वार्डरोब में देख लिया तो साफ हुक्म सुना दिया , की शादी के बाद ये सब नहीं चलेगा , मैं इसे बक्से में बंद कर दूँ ,कहीं सासु जो ने देख लिया तो फिर तूफान मच जाएगा। और वैसे भी उनके देवर को एकदम घरेलू मामला पसंद है। 

और अपने सामने उन्होंने सब बक्से में बंद करवा दिए।
 
[/i]





मैं ट्राई करने गयी और शीशे में देखा तो वो ड्रेस टाइट नहीं थी , बहुत टाइट थी , खासतौर पर मेरे उभारों पर और पिछवाड़े। सारे कटाव , उभार और कड़ापन सब और उभर के दिख रहे थे। 


[Image: Joru-K-shalwar4.md.jpg]



मैंने पहले ही बताया था न की मेरी २८ की पतली कमर के कारण मेरी ३४ सी गोलाइयाँ , ३६ से कम की नहीं लगतीं थी और ३५ का पिछवाड़ा तो और , इनके मायकेवालों की तो सुलग जाती देख के। 



मैं जैसे कोई रैम्प मॉडल बाहर निकले बस वैसे मैं अपने 'स्ट्रांग प्वाइंट ' दिखाते बाहर निकली , लेकिन उन्होंने वहीँ रोक दिया , और अब फोटो खींचने की बारी उनकी थी। 





उन्होने सेल्स गर्ल के कान में कुछ कहा और वो मुस्कराकर अंदर चली गयी। 



उनकी मुस्कान से लग रहा था की उन्हें कैसा लगा रहा है। 





ठीक है , मैं चेंज कर लूँ। 



नहीं ,बस ऐसे ही चलो। और खुद मेरे हाथ से मेरी पहनी हुयी साडी ब्लाउज ,सब सेल्स गर्ल को दे दिया पैक करने के लिए। 

[Image: shalwar-011886a6c537ce6565baaca161efa21e.jpg]



तीन सूट उन्होंने और ले लिए थे , टाइट के साथ वो लो कट भी थे। 





कुछ और निक नैक एक दो दुकानो पे हम ने लिए और फिर होटल की ओर मुड़ लिए। 



होटल से कुछ दूर पहले एक पतली सी सड़क , सड़क क्या गली सी थी , बहुत हलकी रौशनी। वहां एक पान की दूकान थी , मुझे एक आइडिया सुझा मैं उनका हाथ पकड़ के वहां ले गयी और उनसे बोला,



" एक पैकेट सिगरेट ले लो। "



उन्होंने ले लिया। 



" एक सुलगाओ " मैंने कहा ,



अब उनकी ,… 



" लेकिन मैंने कभी पी नहीं , " 

दबी आवाज में वो बोले। 



मेरा एक बार जोर से घूरना काफी था और उन्होंने एक सुलगा के होंठों से लगा ली। 



उग्ह्ह अह्ह्ह , वो हलके हलके खांस रहे थे , ठीक से सुलग भी नहीं पा रही थी। 


ले मुझे दे , और उनके हाथ से ले के मैंने दो चार कश जोर जोर से लिए लो ठीक से बोला और उन्हें पकड़ा दिया । 


[Image: Joru-K-smoke4.md.jpg]



उनकी आँखे फटी पड़ रही थीं ,लेकिन अबकी कोशिश करके ,



जब वो पहली बार स्मोकिंग की कोशिश कर रहे थे, क्लिक किलक क्लिक , पांच छ फोटुएं और सब, व्हाट्सऐप , मम्मी को। 







[Image: Joru-K-smoke8.md.jpg]



" अरे यार हम लोगे तेरे घर से इतने दूर हैं , आफिस से दूर हैं , इस गली में कौन देखेगा ,कौन पहचानेगा। थोड़ी मौज मस्ती करते हैं न " 

मैंने उन्हें चढ़ाया .उन्होंने वो सिगरेट होटल पहुँचने के पहले पूरी खत्म कर दी।
Like Reply


Messages In This Thread
RE: जोरू का गुलाम उर्फ़ जे के जी - by komaalrani - 25-01-2019, 09:16 AM
ANUSHKA IS ASHWIN'S SWEET WIFE - by ashw - 05-04-2019, 06:02 AM



Users browsing this thread: 7 Guest(s)