Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
06-08-2024, 05:55 PM
ये कहानी मैंने नहीं लिखी है पर किसी और ने लिखी है जो मुझे पसंद आई और मै मानती हु की आप लोगो को भि शायद पसंद आये
ये कहानी की पूरी क्रेडिट ओरिजिनल लेखक को जाती है पर उनका नाम मै कहानी के अंत में बताउंगी ..............
ये कहानी में sex नहीं है !!!!!
आप का पूरा साथ रहेगा ये उम्मीद रखती हु
और लिखने की कोशिश करती हु ...............
प्लीज़ बने रहिये ...................
Posts: 12,257
Threads: 0
Likes Received: 6,764 in 5,137 posts
Likes Given: 69,031
Joined: Feb 2022
Reputation:
86
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
(07-08-2024, 01:19 AM)sri7869 Wrote: Please start the story
Sure
Bane rahiye
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
श्रृष्टि की गजब रित
भाग -1
श्रृष्टि कितना खूबसूरत नाम हैं। जितनी खूबसूरत नाम हैं उतना ही खूबसूरत इसकी आभा हैं। जिसमें पूरा जग समाहित हैं। न जानें कितने अजीबों गरीब प्राणिया इसमें अपना डेरा जमाए हुए हैं। उन्हीं अजीबो गरीब प्राणियों में इंसान ही एक मात्र ऐसा प्राणी हैं। जिसकी प्रवृति को समझ पाना बड़ा ही दुष्कर हैं। कब किसके साथ कैसा व्यवहार कर दे यह भी कह पाना दुष्कर हैं। कोई तरक्की की सीढ़ी चढ़ने के लिए रिश्तों को ताक पर रख देता है। तो कोई विपरीत परिस्थिति में भी रिश्तों की नाजुक डोर टूटने नहीं देता हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं कोई रिश्ता न होते हुए भी ऐसा कुछ कर जाता हैं जिसके लिए लोग उन्हे उम्र भार याद रखते हैं। हैं न बड़ा अजीब श्रृष्टि हमारी।
बहुत हुई बाते अब मुद्दे पर आती हूं और कहानी की सफर शुरू करती हूं….
.
श्रृष्टि, ओ श्रृष्टि! सुन रहीं हैं कि नहीं, बेटा जल्दी से बाहर आ।
एक व्यस्क महिला रसोई की द्वार पर खड़ी होकर श्रृष्टि नाम की एक शख़्स को आवाज दे रहीं हैं। बुलाने के अंदाज और संबोधन के तरीके से जान पड़ता हैं। व्यस्क महिला का श्रृष्टि से कोई खास रिश्ता हैं।
आवाजे अत्यधिक उच्च स्वर में दिया गया था किन्तु इसका नतीजा ये रहा कि श्रृष्टि ने न कोई आहट किया और न ही बाहर निकलकर आई, इसलिए महिला खुद से बोलीं... इस लडकी का मै क्या करू, एक बार बुलाने से सुनती ही नहीं!
इतना बोलकर कुछ कदम आगे बढ गई और कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए बोलीं... श्रृष्टि, ओ श्रृष्टि सो रहीं है क्या?
"नहीं मां" की एक आवाज़ अंदर से आई, तब महिला फ़िर से बोलीं...बहार आ बेटा कुछ काम हैं।
एक या दो मिनट का वक्त बीता ही होगा कि कमरे का दरवाजा खुला, दुनिया भर की मसूमिया और भोलापन चहरे पर लिए, मंद मंद मुस्कान लवों पर सजाएं श्रृष्टि बोली... बोलों मां, क्या काम हैं?
"पहले तू ये बता, कर क्या रहीं थीं? कितनी आवाजे दिया मगर तू है कि सुन ही नहीं रहीं थी" इतना बोलकर महिला ने एक हल्का सा चपत श्रृष्टि के सिर पर मार दिया।
"ओ मेरी भोली मां (प्यार का भाव शब्दों में मिश्रित कर श्रृष्टि आगे बोलीं) कल मुझे साक्षात्कार (इन्टरव्यू) के लिए जाना है उसकी तैयारी कर रही थीं। आप ये अच्छे से जानती हों जब मैं काम में ध्यान लगाती हूं फ़िर मुझे कुछ सुनाई नहीं देता हैं।"
"अब उन कामों को अल्प विराम दे और बाजार से रसोई की कुछ जरूरी सामान लेकर आ।"
"ठीक है मैं तैयार होकर आती हूं।"
इतना बोलकर श्रृष्टि पलटकर अंदर को चल दिया और महिला किचन की और चल पड़ी। श्रृष्टि बाजार जानें की तैयारी कर ही रहीं थी कि उसके मोबाइल ने बजकर श्रृष्टि का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, "कौन है" बस इतना ही बोलकर श्रृष्टि ने मोबाइल उठा लिया और स्क्रीन पर दिख रहीं नाम को देखकर हल्का सा मुस्कुराई फिर कॉल रिसीव करते हुए बोलीं... बोल समीक्षा कैसे याद किया।
समीक्षा...यार मुझे न कुछ शॉपिंग करने जाना था। तू खाली हैं तो मेरे साथ चल देती , तो अच्छा होता।"
श्रृष्टि...मैं भी कुछ काम से बजार ही जा रहीं थीं तो लगें हाथ तेरा भी काम करवा दूंगी, मेरा मतलब है तेरा शॉपिंग भी करवा दूंगी। तू घर आ जा तब तक मैं तैयार हों लेती हूं।"
श्रृष्टि से सहमति पाते ही "अभी आई" बोलकर समीक्षा ने कॉल कट कर दिया और श्रृष्टि तैयार होकर मां के पास पहुंचकर बजार से आने वाली सामानों की लिस्ट लिया फ़िर बोलीं…मां, वो समीक्षा भी आ रही है उसे शॉपिंग करनी हैं। तो हो सकता हैं कुछ वक्त लग जाय, इससे आपको दिक्कत तो नहीं होगी।"
"नहीं" बस इतना ही बोल पाई कि बहार से हॉर्न की आवाज़ आई। जिसे सुनकर श्रृष्टि बोलीं... लगता हैं समीक्षा आ गई है। मैं चलती हूं। बाय मां।
कुछ ही वक्त में दोनों सहेली दुपहिया पर सवार हों, हवा से बातें करते हुए बजार में पहुंच गईं। दोनों इस वक्त शहर के सबसे मशहूर शॉपिंग माल के गेट से भीतर पार्किंग में जा ही रहीं थीं कि एक चमचती कार दोनों के स्कूटी से बिल्कुल सटती हुई आगे को बढ़ गईं। जिसका नतीजा ये हुआ की समीक्षा का बैलेंस बिगड़ गया, किसी तरह गिरने से खुद को बचाकर समीक्षा बोलीं... अरे ओ आंख के अंधे, अमीर बाप के बिगड़े हुए औलाद दिन में ही चढ़ा लिया जो दिखना बंद हों गया।
श्रृष्टि...अरे छोड़ न यार जानें दे।
समीक्षा...क्या जानें दे, उसके पास चमचमाती कार हैं। इसका मतलब हमारी दुपिया का कोई वैल्यू ही नहीं मन कर रहा हैं पत्थर मारकर उसके चमचमाती कार का नक्शा ही बिगड़ दूं।
श्रृष्टि...अरे होते हैं कुछ लोग जिन्हें पैसे कि कुछ ज्यादा ही घमंड होता हैं। तू खुद ही देख उसके पास लाखों की कार हैं उसके आगे हमारी इस दूपिया की क्या वैल्यू?
"एक तो उस कमीने ने दिमाग की दही कर दिया। अब तू उसमें चीनी डालकर लस्सी बनाने पे तुली हैं।" तुनककर समीक्षा बोलीं तो श्रृष्टि मुस्कुराते हुए जवाब दिया...उसमें से एक गिलास निकलकर पी ले और गुस्से को ठंडा कर लें ही ही ही...।
"श्रृष्टि" और ज्यादा तुनक कर समीक्षा बोलीं तो श्रृष्टि फिर से मुस्कुराते हुए बोलीं...अरे अरे गुस्सा थूक दे और चलकर वहीं करते है जो हम करने आएं हैं।
समीक्षा को थोड़ा और समझा बुझा कर मॉल के भीतर लेकर जानें लगीं कि मुख्य दरवाजे से भीतर जाते वक्त एक हाथ श्रृष्टि के जिस्म को छू कर गुजर गया। श्रृष्टि को लगा शायद अंजाने में किसी का हाथ छू गया होगा। इसलिए ज्यादा तुल नहीं दिया। इसका मतलब ये नहीं की उसे बुरा नहीं लगा। बूरा लगा मगर वो उस शख्स को देख ही नहीं पाई जिसका हाथ श्रृष्टि के जिस्म को छूकर निकल गया। सिर्फ और सिर्फ़ इसी कारण श्रृष्टि ने मामले को यही दबा देना बेहतर समझा। बरहाल दोनों सहेली आगे को बढ़ गई और अपने काम को अंजाम देने लग गई।
लड़कियों का भी क्या ही कहना? इनको शॉपिंग करने में ढेरों वक्त चाहिए होता है। देखेगी बीस और खरीदेगी एक दो, ऐसे ही करते हुए दोनों आगे बढ़ती गई। कहीं कुछ पसंद आया तो खरीद लिया वरना आगे चल दिया। ऐसे ही एक सेक्शन में कुछ ज्यादा ही भिड़ था और उन्हीं भीड़ में समीक्षा अपने लिए कपडे देख रहीं थीं और श्रृष्टि उसकी हेल्प करने में लगीं हुई थीं।
तभी श्रृष्टि को लगा कोई उसके जिस्म को छूकर निकल गया। पलटकर पिछे देखा तो उसे अपने पिछे कई चहरे दिखा। अब दुस्वारी ये थीं कि उन चेहरों को देखकर कैसे पहचाने, उनमें से किसने उसके जिस्म को छुआ, जब पहचान ही नहीं पाई तो कोई प्रतिक्रिया देना निरर्थक था। इसलिए वापस पलटकर समीक्षा की मदद करने लग गईं।
कुछ ही वक्त बीता था की एक बार फ़िर से किसी का हाथ उसके जिस्म को छु गया। इस बार श्रृष्टि को गुस्सा आ गया। गुस्से में तमतमती चेहरा लिए पीछे पलटी तो देखा उसके पीछे कोई नहीं था। गुस्सा तो बहुत आया मगर किसी को न देखकर अपने गुस्से को दबा गई और पलटकर उखड़ी मुड़ से समीक्षा को जल्दी करने को बोलीं, कुछ ही वक्त में समीक्षा की शॉपिंग पूरा हुआ फिर ग्रोसरी स्टोर से मां के दिए लिस्ट के मुताबिक किचन का सामान लेकर दोनों बिल देने पहुंच गई। समीक्षा अपना बिल बनवा ही रहीं थीं कि अचानक "चटकक्क" के साथ "बेशर्मी की एक हद होती हैं" की तेज आवाज़ वहां मौजुद सभी के कान के पर्दों को हिलाकर रख दिया।
जारी रहेगा... बने रहिये ............. हो सके तो अभिप्राय देते रहिये .........
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
शायद आप लोगो को मेरा भाग 1 पसंद आया हो ऐसी उम्मीद के साथ अगला एपिसोड दे रही हु .............
आशा रखती हु आप लोगो को पसंद आएगा ............
आप सर्वे पाठको को विनंती है की कही कोई कचाश दिखे तो प्लीज़ आप मेरा ध्यान दोरिये ताकि मै अगली कहानी में वो भूल सुधर सकू
शुक्रिया जिनको कहानी पसंद आई उनका और जिनको नहीं आई उनका भी ...............
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
भाग - 2
चमचमाती सूट बूट में खड़ा एक बांका जवान अपने गोरे गाल को सहला रहा था। गाल पर छापी उंगली की छापा और लाल रंगत दर्शा रहा था। बड़े ही नजाकत से गाल की छिकाई किया गया था। आस पास अजबही करतें हुए लोग अचभित सा, जहां का तहां जम गए और गाल सहलाते हुए सूट बूट में खडे युवक को देखने में लगे हुए थे।
युवक के सामने गुस्से में तमतमाई, नथुने फूलती हुई श्रृष्टि खड़ी गहरी गहरी सांस ले और छोड़ रहीं थीं। इस उम्मीद में कि आसमान छूती अपार गुस्से को काबू कर सके मगर सामने खड़ा युवक जिसके चेहरे पर शर्मिंदगी का रत्ती भर भी अंश नहीं आया बल्कि ढीठ सा, स्वास के साथ ऊपर नीचे होती श्रृष्टि के वक्ष स्थल पर नजरे गड़ाए खड़ा रहा।
सहसा श्रृष्टि को आभास हुआ, उसके सामने खड़ा, युवक की दृष्टि कहा गड़ा हुआ हैं। बस एक पल से भी कम वक्त में श्रृष्टि का गुस्सा उड़ान छू हों गया और गुस्से की जगह लाज ने ले लिया। लजा का गहना ओढ़े, दोनों हाथों को एक दुसरे से क्रोस करते हुए अपने सीने पर रख लिया और पलटकर खड़ी हो गई।
श्रृष्टि को ऐसा करते हुए देखकर समीक्षा को समझने में एक पल से भी कम का वक्त नहीं लगा कि अभी अभी क्या हुआ होगा। समझ आते ही, गुस्से में लाल हुई, तेज आवाज़ में समीक्षा बोलीं…दिखने में पढ़े लिखें और अच्छे घर के लगते हों, फ़िर भी हरकते छिछोरे जैसी करते हों। तुम्हें देखकर लग रहा हैं शर्म लिहाज सब कोडीयो के भाव बेच खाए हों तभी तो इतनी भीड़ में थप्पड़ खाने के वावजूद ढीठ की तरह खडे हों।
समीक्षा के स्वर में गुंजन इतना अधिक था कि वहां बर्फ समान जमे लोगों को बर्फ से आजाद कर दिया और सभी चाहल कदमी करते हुए पास आने लग गए।
भिड़ इक्कठा होते हुए देख, युवक वहां से निकलना ही बेहतर समझा। रहस्यमई मुस्कान लबो पर सजाएं युवक वहां से चला गया। वहां मौजुद किसी ने भी उसे रोकना या पूछना जरूरी नहीं समझा, खैर कुछ वक्त में सब सामान्य हो गया और दोनों सहेली अपने अपने बिलों का भुगतान करके घर को चल दिया।
भाग 2 क्रमश .....
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
भाग 2 आगे .......
दृश्य में बदलाव
शहर के एक बहुमंजिला भवन में मौजुद एक आलीशान ऑफिस में इस वक्त सभी काम काजी लोग अपने अपने काम में लगे हुए थे। वही एक ओर बने एक कमरे का दरवाजा खटखटाया जाता हैं और बोला जाता है " सर क्या मैं अन्दर आ सकती हूं?" प्रतिउत्तर में "हां आ जाओ।" की आवाज आता हैं।
कुछ ही वक्त में एक लडकी फॉर्मल ड्रेस और ऊंची एड़ी की सैंडल पहनी ठाक ठाक की आवाज़ करती हुईं। कमरे के अंदर प्रवेश करती हैं और जाकर सामने बैठा, लड़के के सामने खड़ी हो जाती हैं। " बैठ जाओ" इतना बोलकर लडकी की और देखता हैं। देखते ही सामने बैठा युवक के चहरे का भाव बदल जाता है और तल्ख लहजे में बोला... साक्षी तुम्हें कितनी बार कहा है जब भी मैं बुलाऊ, आते वक्त अपने कपड़ों की स्थिति को जांच परख कर आया करो मगर तुम हों कि सुनती ही नहीं!
साक्षी...मेरे कपडे तो ठीक हैं इसे ओर कितना ठीक करू।
"तुम्हें ऐसा लग रहा होगा लेकीन मेरी नजर में बिल्कुल ठीक नही हैं। तुम खुद ही देखो तुम्हारे शर्ट के दो बटन खुले हुए है, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नही, इसलिए तुम अभी के अभी उन बटनो को बंद करो।"
उठी हुई नजरों को थोड़ा सा नीचे झुकाकर अजीब ढंग से मुस्कुराते हुए शर्ट का बटन बंद कर लेती हैं फ़िर बोलीं…अब तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगा सर्ररर...।
सर शब्द को थोड़ा लम्बा खींचते हुए बोलीं तो युवक थोड़ा खिसिया गया और कुछ बोलता उससे पहले उसका सेल फ़ोन बज उठा, आ रही कॉल को रिसीव करके बात करने में लग गया जैसे जैसे बात आगे बड़ रहा था वैसे वैसे युवक के चहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लग गया। कुछ देर बात करने के बाद फोन रखते ही साक्षी बोलीं... सर क्या हुआ आप इतने टेंशन में क्यों हों?
"अरमान आया की नहीं!"
साक्षी... अभी तो नहीं आया।
"इस लड़के का मै क्या करूं जिम्मेदारी नाम की कोई चीज नहीं हैं।" इतना बोलकर दुबारा किसी को कॉल लगा दिया। कॉल रिसीव होते ही युवक बोला... अरमान तू अभी कहा हैं?
अरमान…?????
"जल्दी से ऑफिस आ बहुत जरूरी काम हैं।"
इतना बोलकर कॉल कट कर दिया फ़िर साक्षी से काम को लेकर कुछ बाते करके वापस भेज दिया। कुछ ही देर में कमरे का दरवाजा खुला और एक युवक धनधानते हुए भीतर आया फ़िर बोला... राघव ऐसी कौन सी आफत आ गई जो तू मुझे जल्दी से ऑफिस बुला लिया।
राघव... तेरा बड़ा भाई हूं और उम्र में तुझसे कई साल बड़ा हूं, कम से कम इसका तो लिहाज कर लिया कर।
बड़ा भाई (एक क्षण रूका फिर अजीब ढंग से मुस्कुराते हुए आगे बोला) बड़ा भाई तो हैं पर...।
इसके आगे कुछ बोला नहीं, अरमान के मुस्कुराने के अंदाज से राघव समझ गया वो क्या कहना चहता था। इसलिए राघव की आंखों में नमी आ गईं मगर उन नमी को बहने से पहले ही रोक लिया और मंद मंद मुस्कान से मुस्कुराकर बोला…मैं क्या हूं क्या नहीं, इस पर बात करने के लिऐ तुझे नहीं बुलाया बल्कि ये बताने के लिए बुलाया था। तुझे अभी के अभी जयपुर जाना होगा। वहां के कंस्ट्रक्शन साइड में कोई दिक्कत आ गया है।
अरमान...यही तेरा जरूरी काम था।
राघव... हा यही जरूरी काम था और तुझे करना ही होगा। अब तू घर जा और पैकिंग कर ले क्योंकि हों सकता है तुझे वहां ज्यादा दिनों के लिए रुकना पड़े मैं तब तक टिकट की व्यवस्था करता हूं।
थोड़ा गरम लहजे में राघव ने अपनी बाते कह दिया इसलिए अरमान ज्यादा कुछ न बोलकर चुपचाप चला गया फ़िर राघव सभी व्यवस्था करके घर को चल दिया और अरमान को साथ लेकर एयरपोर्ट छोड़ने चला गया।
जायिगा नहीं भाग 2 क्रमश .........
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
भाग 2 चालु .........
दृश्य में बदलाव अगला दिन
आज का दिन श्रृष्टि के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उसे आज साक्षात्कार (इंटरव्यू) देने जाना था। ऐसा नहीं की श्रृष्टि आज पहली बार साक्षात्कार देने जा रहीं थीं। बीते दो वर्षो में श्रृष्टि ने कई बार साक्षात्कार दिया। कभी नौकरी मिला कभी नहीं, जहां मिला वहां के आला अधिकारियों के रवैया के चलते कुछ दिन बाद नौकरी छोड़ दिया या फिर नौकरी छोडनी पड़ी। नौकरी करना जरूरी था साथ ही आत्मसम्मान भी जरूरी था। आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाकर नौकरी करना श्रृष्टि को कभी गवारा नहीं था। शायद यहीं एक वजह रहा होगा जिस कारण श्रृष्टि को नौकरी मिलने के बाद भी नौकरी छोड़कर दर दर की ठोकरें खाने पर मजबुर कर दिया होगा।
अच्छे से तैयार होकर एक बार अपने प्रमाण पत्रों को खंगाला, कहीं कोई एकाद रह तो नहीं गया। रह गया हों तो उसे रख ले, सभी प्रमाण पत्रों को खंगालकर संतुष्ट होते ही दोनों हाथ जोड़े अपने इष्ट देव को याद करते हुए बोलीं…हे प्रभु तू ही आसरा तू ही सहारा बस इतनी कृपा कर देना आज फिर से मुझे खाली हाथ न लौटना पड़े।
इष्ट देव को अर्जी लगाकर श्रृष्टि रूम से बाहर आई, उस वक्त श्रृष्टि की माताश्री कीचन में थी। तो आवाज देते हुए श्रृष्टि बोलीं... मां मैं जा रहीं हूं।
"रूक जा श्रृष्टि बेटा" इतना बोलकर माताश्री एक हाथ कि मुट्ठी शक्ति से भींचे हुए दुसरे हाथ में एक कटोरी, जिसमे कुछ जल रहा था। शायद कपूर की टिकिया होगा। होठों पर मुस्कान लिए श्रृष्टि के पास पहुंच गई फ़िर कटोरी वाले हाथ को सामने रखकर दूसरे हाथ को श्रृष्टि के सिर के ऊपर से घूमने लग गई। साथ ही कुछ बुदबुदा रहीं थी। ये देखकर श्रृष्टि मंद मंद मुस्कुराते हुए बोलीं... मां ये क्या कर रहीं हों?
माताश्री क्या बोलती उनका मुंह तो पहले से ही व्यस्त था। इसलिए बिना कुछ बोले अपना काम करती रहीं। जब पूर्ण हों गया तो अपने मुट्ठी में मौजुद चीजों को कटोरी में झोंक दिया फ़िर बोलीं... मैं अपने बेटी के ऊपर मंडरा रहीं सभी बलाओं को उतार रहीं थीं। जिससे की मेरी बेटी को आज खाली हाथ न लौटना पड़े।
खो खो खो ख़ासते हुए श्रृष्टि बोलीं...मां आपको यहीं सब करना था तो पहले ही बता देती। मैं थोडा जल्दी तैयार हों जाती। आपके कारण मुझे देर हों रहीं है एक तो यहां से सवारी भी देर से मिलती हैं।
माताश्री कटोरी को किनारे में रखकर कीचन की ओर जाते हुए बोलीं... श्रृष्टि बेटा याद रखना बिना संघर्ष के शौहरत नहीं मिलता, संघर्ष जितना ज्यादा होगा शौहरत की इमारत उनता ही ऊंचा होगा।
"मां, अब आप कीचन में क्यों जा रहीं हो मुझे देर हों रहीं हैं" माताश्री को कीचन की ओर जाते हुए देखकर श्रृष्टि बोलीं मगर माताश्री बिना कोई जवाब दिए कीचन में घुस गई फिर एक कटोरी साथ में लेकर श्रृष्टि के पास पहुंची ओर "बेटा मुंह खोल" बोली, श्रृष्टि के मुंह खोलते ही एक चम्मच भरकर दही खिलाया फिर शुभकनाएं देकर बेटी को जानें दिया।
कुछ मिनटों का फासला तय करके श्रृष्टि उस जगह पहुंच गई जहां से उसे सवारी करके अपने गंतव्य को जाना था। कुछ वक्त प्रतीक्षा करने के बाद एक ऑटो वाला आया। जिसे रोककर श्रृष्टि बोलीं... भैया तिवारी कंसट्रक्शन ग्रुप चलोगे।
"माफ करना बहन जी उस रूट का मेरे पास परमिट नहीं हैं।" इतना बोलकर ऑटो वाला चलता बना और बेचारगी सा मुंह बनाए ओटो वाले को जाता हुआ श्रृष्टि देखती रहीं। इंतेजार, इंतेजार बस इंतेजार करती रहीं मगर कोई ओर ऑटो वाला आते हुए नहीं दिखा। एक एक पल करके, वक्त बीतता जा रह था और बीतता हुआ एक एक पल श्रृष्टि के लिए बहुत भारी पड़ रहा था। क्योंकि उसे साधन कोई मिल नहीं रहीं थी ऊपर से वक्त भी कम बचा था। जो उसकी हताशा को बीतते पल के साथ बढ़ा रही थीं।
जारी रहेगा... आगे क्या हुआ क्या ये इंटरव्यू भी गया ???
जान ने के लिए बस जुड़े रहिये अगला भाग में ............
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
मुझे ये तो पता था की मुझे उतने पाठक नहीं मिलेंगे क्यों की बहोत सारे पाठको की उम्मीद से विपरीत ये कहानी है
खेर अब कहानी हाथ पे ली ही है तो पूरी करनी जरुर है ..... मुझे भी श्रुष्टि की तरह हताश नहीं होना चाहिए
यही शायद श्रुष्टि की रित है जो हताश हुआ वो गया और जो लड़ा वो तैर गया [img][/img]
इसी उम्मीद में अगला भाग पेश कर रही हु शायद कुछ लोगो को पसंद आये .................
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
भाग - 3
श्रृष्टि हताश निराश खड़ी बार बार घड़ी देख रहीं थी और आंखों में आशा का भाव लिए रास्ते पर देख रहीं थीं। कोई तो सवारी वाहन आए जिस पर सवार होंकर समय से अपने गंतव्य को पहुंच जाए। मगर उसका कोई आसार नजर नहीं आ रहा था क्योंकि जो भी ऑटो वाला आ रहा था वो श्रृष्टि के बताएं रूट पर जानें को तैयार ही नहीं हो रहें थे। कोई परमिट न होने की बात कह रहा था तो कोई वापसी में सवारी न मिलने की बात कह रहा था।
जैसे जैसे वक्त बीतता जा रहा था वैसे वैसे श्रृष्टि की उम्मीद टूटती जा रही थी। थोड़ी बहुत हिम्मत ओर जज्बा जो बचा था वो भी बीतते वक्त के साथ कमज़ोर पड़ता गया। एक वक्त ऐसा भी आया जब श्रृष्टि की नौकरी पाने की उम्मीद पूर्ण रूप से धराशाई हो गई और श्रृष्टि वापस घर लौटने की बात सोचा ही था कि एक ऑटो वाला उसके पास आकर रूका,
एक बार फिर से उम्मीद की टिमटिमाती लौं जो लगभग बुझ चुका था। पूर्ण वेग से प्रजावलित हों उठा और श्रृष्टि उत्साहित भाव से बोलीं...
अंकल जी मुझे तिवारी कंसट्रक्शन ग्रुप जाना था।
"माफ करना बेटी मैं उस रूट पर नहीं जा सकता क्योंकि उस रूठ की परमिट मेरे पास नहीं हैं।"
एक ओर मनाही का नतीजा ये हुआ कुछ पल के लिए जागी उम्मीद एक बार फ़िर से टूट गया। इसलिए उदासीन भाव चहरे पर लिए एक ओर कोशिश करते हुए श्रृष्टि बोलीं...
प्लीज़ अंकल जी चल दीजिए न, आज मेरा साक्षात्कार है। मैं बहुत देर से प्रतिक्षा कर रहीं हूं मगर कोई जानें को राज़ी नहीं हों रहा हैं। प्लीज़ अंकल चल दीजिए न!
"पर ( एक अल्प विराम लिया फिर कुछ सोचकर आगे बोला) ठीक है बैठ जाओ।
आभार व्यक्त करते हुए श्रृष्टि बैठ गई और ऑटो चल दिया। कुछ ही दूरी तय हुआ था कि घड़ी देखने के बाद श्रृष्टि बोलीं... अंकल जी, आप थोड़ा रफ़्तार बढ़ाएंगे, क्योंकि बहुत दिनों बाद आज साक्षात्कार देने का मौका हाथ लगा है और मेरे हाथ में समय कम बचा हैं।
"कितने बजे साक्षात्कार हैं।" जानकारी लेते हुए ऑटो चालक ने पूछा तो श्रृष्टि ने मानक समय बता दिया। जिसे सुनकर ऑटो चालक बोला... सही में तुम्हारे हाथ में बहुत ही कम समय बचा है। परन्तु तुम फिक्र न करो मैंने बहुत लोगों के उम्मीदों को टूटकर बिखरते हुए देखा हैं लेकीन तुम्हारी उम्मीद नहीं टूटने दूंगा।
इतना बोलकर ऑटो चालक ने ऑटो के कान उमेठ (एक्सीलेटर) दिया और ऑटो हवा से बातें करते हुए गंतव्य की ओर बढ़ चला मगर लगता है आज माताश्री की बला उतराई और दही खिलाना कुछ काम न आया क्योंकि कुछ ही दूरी तय करते ही सामने लम्बा चौड़ा ट्रैफिक जाम दिखा। जिसे देखकर हताश होते हुए श्रृष्टि बोलीं... इस ट्रैफिक को आज ही लगना था। जिस दिन जरूरी काम होता है सभी मुश्किलो को उसी दिन आना होता हैं।
"तुम ये क्यों भुल रहीं हों। मुश्किलो से पर जाकर ही मंजिल तक पंहुचा जाता हैं। अब तुम फिक्र करना छोड़ो मैं तुम्हें तुम्हारे गंतव्य तक पंहुचाकर ही रहूंगा।"
इतना बोलकर ऑटो चालक मंद मंद मुस्कान बिखेर दिया फिर रास्ता बदलकर चल दिया। गली कूचे और ऊबड़ खाबड़ रास्ते से हिचकोले खाते हुए आखिरकार श्रृष्टि को उसके मंजिल तक पंहुचा ही दिया।
आभार व्यक्त करते हुए ऑटो चालक को उसका किराया देकर विदा किया और जल्दी से लिफ्ट की और चल पड़ी। आपा धापी में किया गया कार्य अक्षर गलती करवा देता है। ऐसे ही एक गलती श्रृष्टि कर चुकी थीं। उसकी यहां गलती उस पर कितना भारी पड़ने वाली है। ये तो वक्त के साथ पाता चल जायेगा।
लिफ्ट की सहयता से इमारत के दसवीं मंजिल पर पहुंच गई। जो कि श्रृष्टि का गंतव्य था। ऑफिस के भीतर जाकर रिसेप्शन पर बैठी बाला से साक्षात्कार से संबंधित जानकारी लिया। सभी संबंधित जानकारी देने के बाद रिसेप्शनिष्ट बोलीं... मैडम आपको साक्षात्कार निमंत्रण पत्र भेजा गया होगा। आप पत्र दिखा दीजिए तभी आप यहां से आगे जा सकती हैं।
पत्र की बात आते ही श्रृष्टि को ध्यान आया उसका प्रमाण पत्र पुस्तिका उसके पास नहीं हैं। इधर उधर नजरे फेरा मगर श्रृष्टि की प्रमाण पत्र पुस्तिका कहीं नहीं दिखा तो श्रृष्टि परेशान सी हों गई और दिमाग पर जोर देने लग गई तब उसे याद आया शायद वो अपना प्रमाणपत्र पुस्तिका ऑटो में भुल आई हों। ध्यान आते ही श्रृष्टि तुरन्त बाहर को चली गई। बहार आने का कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि ऑटो वाला जा चुका था। परेशान सी यहां वहां टहलती रहीं।
मस्तिस्क का पिंजरा तरह तरह के विचारो से भर चुका था। क्या करे क्या न करे, एक सही और सार्थक वजह श्रृष्टि को सूझ नहीं रहीं थीं। कुछ वक्त तक दिमागी घोड़ा दौड़ने के बाद उसे कुछ सूझा इसलिए लिफ्ट की सहायता से दफ्तर के रिसेप्शन पर पहुचकर बोलीं... मैम मैं अपना प्रमाण पत्र पुस्तिका जिस ऑटो मे आया था उसी में भुल गई। तो क्या कोई ऐसा तारिका है जिससे की मैं बिना निमंत्रण पत्र के साक्षात्कार दे पाऊं।
"मैम आपका दिमाग तो ठिकाने पर हैं। जरा सोच कर देखिए आपको बिना निमंत्रण पत्र के जाने भी दिया तब भी आप अपना प्रमाण पत्र दिखाए बिना साक्षात्कार नहीं दे पाएंगे इसलिए मैं आपको मुफ्त में एक सलाह दूंगी, आप मेरा और अपना कीमती समय जाया न करे तो ही आपके और मेरे लिए बेहतर होगा।"
इतनी बाते सपाट लहज़े में कहकर रिसेप्शनिष्ट, श्रृष्टि को नजरंदाज करके दूसरे कामों में लग गई और श्रृष्टि हताश निराश सा वहां मौजुद कुर्सी पर बैठ गई। इतनी भागा दौड़ी, मिन्नते न जानें क्या कुछ किया मगर हाथ क्या लगा एक ओर नाकामी, इन्हीं बातों पर विचार करते हुए श्रृष्टि का मासूम, भोला खूबसूरत चेहरे पर उदासी के बदल छा गया।
जाइगा नहीं भाग 3 अभी चालू है .... (क्रमश )
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
दृश्य में बदलाव
ऑटो चालक एक असहाय की मदद कर खुद में गौरांवित अनुभव करते हुए श्रृष्टि को उसके गंतव्य तक पंहुचाकर दुसरे सवारी की तलाश में लग गया। कुछ ही दूर जाते ही एक सवारी के हाथ देने पर ऑटो रोक दिया। सवारी बैठने जा ही रहीं थी कि उसे कुछ दिखा, जिसे देखकर सवारी बोला...अंकल ये किसका है।
"क्या" इतना बोलकर चालक पीछे को पलट गया। तब उसे एक फाइल दिखा, जिसे देखकर ऑटो चालक बोला... ये किसका हों सकता है (एक अल्प विराम लिया और मस्तिस्क पर जोर देने के बाद आगे बोला) ये तो उस बच्ची की है जिसे अभी अभी मैं तिवारी कंसट्रक्शन ग्रुप छोड़कर आ रहा हूं। माफ करना बेटा मैं अभी तुम्हें लेकर नहीं जा सकता मुझे पहले उस बच्ची तक उसकी अमानत पहुंचना हैं।
इतना ही बोलकर ऑटो चालक उस ओर चल दिया जिधर से अभी अभी आया था। जितनी रफ़्तार से ऑटो चलाया जा सकता था। उतनी रफ्तार से ऑटो को दौड़ता हुआ वहां पहुंच गया जहां श्रृष्टि को छोड़कर गया था।
वहां मौजुद लोगों से जानकारी लेकर ऑटो चालक दसवीं मंजिल पर पहुंच गया। वो दफ्तर के भीतर जा ही रहा था कि गार्ड रोकते हुए बोला...अरे भाई बिना पूछे भीतर कहा जा रहें हों।
"भाई अभी अभी यहां एक सवारी छोड़कर गया था। आपा धापी में वो अपना प्रमाण पत्र पुस्तिका, ऑटो में भुल गई थीं। वहीं देने जा रहा हूं।"
दोनों बात कर ही रहें थे की पीछे से आवाज़ आया... गार्ड क्या हुआ? इन महाशय को कोई दिक्कत हैं, क्या?
इतना बोलकर वो शख्स दोनों के पास आया। तब गार्ड बोला... गुड मॉर्निंग सर, सर इन महाशय का कहना है अभी अभी यहां किसी को छोड़कर गए थे उनका प्रमाण पत्र पुस्तिका इनके ऑटो में छूट गया था वहीं देने आए हैं।
"कैसे गैर जिम्मेदार लोग हैं जिनसे अपने कीमती प्रमाण पत्रों को संभालकर नहीं रखा गया (गार्ड के हाथ से प्रमाण पत्र पुस्तिका लेकर देखा फ़िर आगे बोला) उम्हु.. श्रृष्टि, अंकल जी अपने अच्छा किया जो उनकी प्रमाण पत्रों को पहुंचाने आ गए। देखते है अगर वो यह हुई तो उनका प्रमाण पत्र उन तक पंहुचा देंगे और अगर नहीं रहीं तो इनमें उनका एड्रेस दिया हुआ हैं। हम उन्हें पार्सल कर देगें।
क्या श्रुष्टि अपनी मंजिल चुक गई ?
कौन था वो शख्स जिसके पास उसके प्रमाण पत्रों पहोचे?
क्या ओटो वाले से कोई गलती हुई ?
जारी रहेगा... जान ने के लिए बने रहिये अगले भाग तक ............
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
चलिए एक नया एपिसोड तैयार है पोस्ट करने का समय है ............
आप पढ़िए और अपने मंतव्य दे ............
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
भाग - 4
हताश निराश बैठी श्रृष्टि मन ही मन बोलीं... इतने दिनों बाद एक मौका हाथ लगा वो भी, अपनी ही करनी से गवा दिया। काश मैं इतनी जल्दबाजी न करती, काश मां इतना तामझाम न करती, काश मुझे एक ऑटो समय से मिल जाता तो मुझे मंजिल के पास पहुंचकर उससे दूर न होना पड़ता । हे प्रभु तुझसे एक अर्जी लगाई थी वो भी तूने नकार दिया। क्यों, आखिर क्यो, मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता हैं? और वो अपने आप को कोसती हुई (शायद अपने आप को मन ही मन में गन्दी गालिया देती हुई)
काश ऐसा न होता, काश वैसा न होता इन्हीं सब बातों पर श्रृष्टि गहन मंत्रणा खुद में कर रहीं थीं। जिसका असर चहरे पर साफ दिख रहा था। भोला मासूम खिला हुआ चेहरा बुझ सा गया। हर वक्त जिसके लवों पर मुस्कान तैरता रहा था। वो गायब सा हों गया।
कोई द्वार से भीतर प्रवेश करता तो श्रृष्टि को एक धाचका सा लगता और उसका मन कहता "क्या ये वही शक्स है? जिनके ऑटो में, मैं अपना प्रमाण पत्र भूल आई थी।" मगर खाली हाथ देखते ही फ़िर से निराश हों जाती। कई लोग सामने से आए ओर चले गए। प्रत्येक बार श्रृष्टि का मन एक ही बात दोहराया, अंतः श्रृष्टि निराश होकर सिर झुका लिया। उसी वक्त एक शख्स भीतर आया और रिसेप्शनिस्ट के पास पंहुचा, शख्स को देखकर रिसेप्शनिस्ट बोलीं... गुड मॉर्निग सर।
"गुड मॉर्निंग तन्वी (फ़िर अपने साथ लाए फाईल को देते हुए आगे बोला) तन्वी ये किसी श्रृष्टि की फाइल है जो यहां साक्षात्कार देने आई हैं वो वापस आए तो उनकी अमानत उन्हें लौटा देना।"
श्रृष्टि (फ़िर सामने की ओर उंगली से दिखाते हुए तन्वी आगे बोलीं) सर वो सामने बैठी है और बहुत देर से परेशान सी हैं।
"चलो देखा जाए कितना परेशान हैं" इतना बोलकर कुछ कदमों का फैंसला तय करके वो शख़्स श्रृष्टि के पास पहुंचकर बोला... Excuse me मिस श्रृष्टि।
खुद का नाम किसी और से सुनकर, अपना झुका हुआ सिर ऊपर उठाने लग गई। थोड़ा सा ऊपर उठाते ही सामने खड़े शख्स के हाथ में अपना प्रमाण पत्र पुस्तिका देखकर तुरन्त झपट लिए और खड़ी होकर बोलीं...शुक्रिया, बहुत बहुत शुक्रिया।
अपनी प्रमाण पत्र वापस पाने की ख़ुशी श्रृष्टि के चहरे पर दिख रहा था। जहां पहले बेबसी, बेचैनी और उदासी छाई हुई थी। वहां एक पल में मासूमियत और भोलापन ने अपना जगह ले चुका था। सामने खड़ा शख्स श्रृष्टि का भोला मासूम और खिला हुआ चेहरा देखकर उसी में अटक सा गया। मगर श्रृष्टि का ध्यान उस पर नहीं था वो तो बस साक्षात्कार दे पाने की खुशी खुद में ही मनाने में लगीं हुई थीं। सहसा सामने खडे शख्स को क्या सूझा कि वो बोल पड़ा... श्रृष्टि जी आपकी हरकते बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है अगर ऐसा न होता तो आप अपना कीमती प्रमाण पत्र एक ऑटो में न भूल आती। आप जैसे गैर जिम्मेदार एक लड़की की, शायद ही इस कम्पनी को जरूरत हों।
शख्स की बाते सुनकर श्रृष्टि को बुरा लगा, हद से ज्यादा बुरा लगा क्योंकि एक अनजान शख्स श्रृष्टि पर गैर जिम्मेदार होने का लांछन लगा रहा था। जबकि सच्चाई से वो शख्स अनजान था। गलती न होने पर भी खुद पर उंगली उठाया जाना श्रृष्टि से बर्दास्त नहीं हुआ इसलिए श्रृष्टि बोलीं...सर कभी कभी जो प्रत्यक्ष दिख रहा हैं वो सच नहीं होता अपितु सच्चाई उसके उलट होता हैं। इसलिए किसी पर उंगली उठाने से पहले सच्चाई जान लेना बेहतर होता हैं।
"अच्छा (मंद मंद मुस्कान से मुस्कराते हुए शख्स आगे बोला) तो फिर आप ही मुझे सच्चाई से अवगत करवा दीजिए कि क्या कारण रहा होगा जिस वजह से अपको अपना कीमती प्रमाण पत्र एक ऑटो में छोड़कर आना पड़ा।
श्रृष्टि... सच्चाई (कुछ पल रूकी फ़िर शख्स की आंखों से आंखें मिलाए आगे बोलीं) सच्चाई बताना मैं जरूरी नहीं समझती क्योंकि जो बीत गया उसका वखान करके किसी से सहानुभूति हासिल करना मेरी फितरत नहीं हैं।
"स्वाभिमानी हों, मैं आपकी बातो से बहुत प्रभावित हुआ हूं मगर अभी अभी जो घटना घटा उससे मैं निराश भी हुआ हूं, फ़िर भी मैं अपको प्रतिक्षा करने के अलावा कुछ नहीं कह सकता हूं। इसलिए आप प्रतीक्षा कीजिए बाकी आपकी किस्मत में जो हैं होना तो वहीं है।"
इतना ही कहकर वो शख्स अपने रास्ते चला गया और श्रृष्टि को सोचने पर मजबूर कर गया। " कौन है ये शख्स साला? क्या ये शख्स इस दफ्तर का कोई आला अधिकारी हैं? अगर हुआ तो कहीं मेरी बातों का बूरा न मान जाए। ओर मैंने ऐसा क्यो कहा? मैंने कुछ गलत भी तो नहीं कहा, जैसी मेरी सोच है मैने बिल्कुल वैसा ही कहा। उफ्फ ये नौकरी (गाली), न जानें इसे पाने के लिए कितना तामझाम करना पड़ता हैं।
श्रृष्टि कुछ वक्त तक अपनी सोच में ही तरह तरह की बाते करती रहीं फ़िर जाकर साक्षात्कार निमंत्रण पत्र जमा कर दिया और अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करने लग गईं। एक एक कर लोग जाते गए और श्रृष्टि बैठी बैठी अपनी बारी आने की प्रतिक्षा करती रहीं। अभी भी कई लोग रह गए थे कि एक शख्स आया और बोला... आज के लिए साक्षात्कार को यहीं पर स्थगित किया जाता हैं। अगला तारिख तय होने पर आप सभी को सूचित कर दिया जाएगा। अब आप लोग अपने अपने घर के लिए प्रश्थान करे।
वहा मौजूद लोग तरह तरह की बाते करते हुए एक एक कर बहार को चल दिये। मगर श्रृष्टि जैसी थी वैसी ही बैठी रहीं। उसे यकीन ही नहीं हों रहा था कि साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया हैं। देर सवेर उसे यकीन करना ही था और हुआ भी वैसा, यकीन होते ही एक और नाकामी का दर्द नीर बनकर उसके आंखों से बह निकला जिसे पोंछकर, धीरे धीरे कदमों से श्रृष्टि बहार को चल दि।
श्रृष्टि रिसेप्शनिस्ट के सामने से होकर गुजर रहीं थीं, ठीक उसी वक्त रिसेप्शन पर मौजूद फ़ोन बज उठा, नज़रे फेरकर उस और देखा फ़िर आगे को बठ गई। श्रृष्टि गेट से बहार निकल ही रहीं थीं। ठीक उसी वक्त रिसेप्शनिस्ट ने श्रृष्टि को आवाज़ दिया। शायद श्रृष्टि सुन नहीं पाई इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया। तो रिसेप्शनिस्ट जल्दी से द्वार तक पंहुची, इतने वक्त में श्रष्टि लिफ्ट के पास पहुंच गई थीं। श्रष्टि लिफ्ट में सवार न हों जाएं इसलिए रिसेप्शनिस्ट ने तेज स्वर में आवाज़ देते हुए बोली... श्रृष्टि मैम रूकिए।
तेज स्वर में आवाज़ दिए जाने से श्रृष्टि रूक गई और पलटकर उस ओर देखा जिधर से आवाज़ आया था। रिसेप्सनिस्ट ने हाथ हिलाकर श्रृष्टि को अपने पास बुलाया तो श्रृष्टि न चाहते हुए भी उसके पास पहुंच गईं। श्रृष्टि के पहुंचते ही रिसेप्सनिस्ट बोलीं...मैम आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा हैं।
सिर्फ़ श्रृष्टि को साक्षात्कार के लिए बुलाए जानें से श्रृष्टि मन ही मन खुश हों गई मगर सवाली कीड़ा जो ऐसे मौके पर कुछ ज्यादा ही कुलबुला उठता हैं और खास कर एक नारी को और वो भी तब जब वो अपने आप को अकेली महसूस करती है। वहीं कीड़ा श्रृष्टि के अंतरमन में भी कुलबुला उठा और श्रृष्टि पूछ बैठी... साक्षात्कार तो स्थगित कर दिया गया था फ़िर मुझे ही क्यों साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है? क्या मै कोई पर्सोनल हु ? या फिर आपके सर मुझे जानते है?
तन्वी... क्यों? मैं नहीं जानती मगर इतना कहूंगी कि आप बहुत भाग्यशाली हों जो साक्षात्कार स्थगित होने के बाद भी सीईओ श्रीमान राघव सर खुद आपको साक्षात्कार के लिए बुला रहें हैं।
तन्वी की बाते सुनकर जहां श्रृष्टि खुश हुई वहीं हैरान भी हुई। मगर जाते जाते एक बार फ़िर से मौका मिल गया इसलिए ज्यादा वक्त बर्बाद न करते हुए। तन्वी के साथ रिसेप्शन पर पहुंच गई फिर तन्वी के बताए दिशा की और चल दिया। और मन हिमं सोची की जो होगा वो देखा जाएगा आखिर ये ऑफिस ही तो है यहाँ बहोत से लोग काम भी तो कर रहे है
जारी है बने रहिये .......
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
दृश्य में बदलाव
राघव इस वक्त अपने दफ्तर रूम में बैठा साक्षी की क्लास लगा रहा था। वजह वहीं जिसके लिए राघव लगभग प्रत्येक दिन डांटा करता था। राघव डांटते हुए बोला... साक्षी तुम्हें एक बात बार बार क्यों कहना पड़ता हैं? एक बार में तुम सुन क्यों नही लेती? मैं दूसरो जैसा नहीं हूं जो लड़कियों को नुमाइश की वस्तु समझें मगर तुम हों की नुमाइश करने से बाज नहीं आती। आज तुम्हें आखरी भर चेतावनी दे रहा हूं। अगली बार तुम्हारे शर्ट का बटन, मुझे खुला हुआ दिखा तो वो दिन इस दफ्तर में तुम्हारा आखरी दिन होगा। अब तुम जाओ और अपना काम करो।
साक्षी को झिड़ककर राघव एक फाइल देखने लग गया और साक्षी सनसनीखेज नजरों से राघव को देखा फिर पलट कर जाते हुए मन में बोला... क्या आदमी है कितना भी डोरे डालो फंसता ही नहीं, इनके जगह कोई ओर होता तो अब तक ना जाने कितनी बार इस नदिया में गोते लगा चुका होता और ये है की मेरे स्तनों की गहराई नाप ने के बजाय उसे बंद करने को कह रहा है । खैर कोई बात नहीं इन्हें फंसाने का कोई न कोई पैंतरा ढूंढ ही लूंगी। आज तक ऐसा कोई मर्द नहीं बना जो नारी के जलवे से हारा ना हो! कोई समय ज्यादा लेता है तो कोई तुरंत गोटा लगा देता है| खेर जहा मेहनत नहीं वहा संतुष्टि नहीं|
मन ही मन खुद से बातें करते हुए साक्षी द्वार तक पहुंच गई जैसे ही द्वार खोला सामने श्रृष्टि को खड़ी देखकर सवाल दाग दिया... तुम कौन हों और यहां किस काम से आई हों?
श्रृष्टि... मैम मैं श्रृष्टि हूं और यहां साक्षात्कार देने आई हूं।
साक्षी... तो यहां क्या कर रहीं हो? साक्षात्कार तो दुसरी ओर हो रहा है। उधर जाओ।
श्रृष्टि... पर मुझे तो राघव सर ने यहीं बुलाया था।
श्रृष्टि का इतना बोलना था की साक्षी को सोचने पर मजबूर कर दिया और साक्षी मन ही मन बोलीं...क्यों, आखिर क्यो राघव सर ने इस लड़की को साक्षात्कार देने अपने पास बुलाया? जबकि राघव सर किसी का साक्षात्कार लेते ही नहीं, तो फ़िर क्यों इस लड़की का साक्षात्कार खुद लेना चाहते हैं? इस लड़की के साथ राघव सर का क्या रिश्ता हैं? सोच साक्षी सोच कुछ तो गड़बड़ है। मामला क्या है पाता लगाना पड़ेगा?सुने श्रुष्टि को ऊपर से निचे तक देखा और मन ही मन सोचने लगी की साली भरी हुई है सब जगह से शायद उसने श्रुष्टि को अपने आप से ज्यादा सुन्दर पाया, पर खेर अभी उसके पास कोई अवसर नहीं था जिसे वो श्रुष्टि को वापस भेज सके या उसे कुछ कह सके
यहां साक्षी ख़ुद की सोच में गुम थी और वहां जब राघव की नज़र द्वार पर पडी तो साक्षी को खडा देखकर बोला... साक्षी तुम अभी तक गई नहीं, वहा खड़ी खड़ी क्या कर रहीं हों?
साक्षी अपने सोच से मुक्त होकर जवाब देते हुए बोली... सर कोई श्रृष्टि नाम की लड़की आई है और...।
साक्षी की बात बीच में कटकर राघव बोला... ओ श्रृष्टि! साक्षी तुम जाओ अपना काम करो और उन्हें अंदर भेजो।
"उन्हे! वाहा जी वाहा" मन ही मन इतना बोलकर साक्षी द्वार से हटकर आगे को चली गई और श्रृष्टि द्वार से ही बोलीं… सर मैं भीतर आ सकती हूं।?
राघव... हां बिल्कुल आइए, आपको भीतर आने के लिए ही बुलाया गया था।
अब क्या राघव कोई रिश्तेदार है ?
क्या श्रुष्टि का खेल बनेगा ?
क्या श्रुष्टि अपना इंटरव्यू पास कर पाएगी ?
जानिऐ मेरे साथ अप्गले भाग में ............. तब तक आप अपने मंतव्य देते रहे ..........
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
आभार और धन्यवाद ..........
आशा रखती हु की आप जुड़े रहेंगे ..................
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
धन्यवाद और आभार
आशा रखती हु की आप अंत तक जुड़े रहेंगे ................और कहानी का मजा लेते रहेंगे
उम्मीद है आप से की कही कोई चुक हो जाए तो जरुर बतायिगा क्यों की आगे बहोत सी कहानीया आने वाली है भूल सुधार सकते है वहा .....
आभार बने रहिये ........
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
भाग - 5
भीतर प्रवेश करते ही राघव को देखकर श्रृष्टि मन में बोलीं... हे भगवान ये तो वहीं है जिन्होंने मेरा डॉक्युमेट लौटाया था। हे भगवान फिर से कोई बखेड़ा खडा मत करवा देना।
मन ही मन बोलते हुए श्रृष्टि जाकर राघव के सामने खडी हों गईं। श्रृष्टि को खडा देखकर राघव ने उसे बैठने को कहा बैठते ही श्रृष्टि बोलीं...सर अभी बहार जो कुछ भी आपसे कहा था उससे अगर आपको बुरा लगा हों तो माफ कर देना।
राघव ने उसके बातों का कोई जवाब नहीं दिया बस मुस्कुरा कर देखा फ़िर एक साक्षत्कार अधिकारी की तरह श्रृष्टि के एक एक क्रियाकलाप पर नज़र बनाए हुए ही कुछ इधर उधर की बाते करने के बाद श्रृष्टि की मूल साक्षत्कार लेना शुरू किया।
श्रृष्टि की प्रमाण पत्र पुस्तिका को लेकर एक एक पेज देख रहा था और उससे वास्ता रखने वाला एक सवाल दाग देता। एक के बाद एक कई सवाल दागा गया। जिसका जवाब श्रृष्टि ने बड़े ही तहजीब और सलीके से दिया। एक वक्त ऐसा भी आया जब श्रृष्टि की फाइल में लगीं कुछ भवन मानचित्र सामने आया जिसे देखकर राघव बोला...एक गैर ज़िम्मेदार लड़की इतना भी ज़िम्मेदार हो सकती हैं कि इतनी बेहतरीन भवन मानचित्र भी बना सकती हैं या फिर ये सभी भवन मानचित्र किसी दूसरे की बनाई हुई हैं।
राघव सपाट लहज़े और गंभीर मुद्रा में ये सवाल दागा, जिसे सुनकर श्रृष्टि को बेहद गुस्सा आया। दोनों मुठ्ठी को भींचे, गुस्से को काबू करने में लग गईं। इसके अलावा श्रृष्टि कर भी क्या सकती थी।
राघव एक माहिर साक्षत्कार अधिकारी होने का पूरा पूरा परिचय दे रहा था उसकी नज़रे प्रमाण पत्रों पर बन हुआ था लेकिन खांकियों से श्रृष्टि के हाव भाव को भी देख रहा था। जब श्रृष्टि ने उसके सवाल का कोई जवाब नहीं दिया तो एक बार फिर राघव बोला...क्या हुआ श्रृष्टि जी अपने कोई जबाव नहीं दिया या फ़िर जो मैंने कहा उसका एक एक लवज़ सही हैं।
श्रृष्टि...सर ये सभी भवन मानचित्र मेरे मेहनत का नतीजा हैं न कि किसी दूसरे की मेहनत हैं।
राघव...चलो आप कहती हों तो मान लेता हूं।
एक बार फिर से राघव प्रमाण पत्र पुस्तिका के एक एक पेज पलटकर देखने लग गया और जब अंत में पहुंचा तो उसे देखकर राघव बोला... श्रृष्टि जी आपका कार्य अनुभव बता रहा हैं कि आपने कई छोटे बड़े कंसट्रक्शन कंपनी में काम किया मगर इन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अपने डीएन कंसट्रक्शन ग्रुप जैसे नामी कंपनी में भी काम किया फिर ऐसा क्या करण रहा जिसके वजह से आपको वो कंपनी छोड़ना पड़ा। कहीं ऐसा तो नहीं आपके गैर जिम्मेदाराना हरकतों की वजह से आपको निकाल दिया गया हों।
मैं गैर ज़िम्मेदार नहीं हूं (कुछ पल रूकी और आई हुई गुस्से को काबू करते हुए आगे बोला) सर मैं गैर ज़िम्मेदार नहीं हूं और न ही मैं डीएन कंसट्रक्शन ग्रुप से निकली गई हूं बल्कि मैं ख़ुद उस कंपनी को छोड़ दिया था। अब आप छोड़ने की वजह न पूछ बैठना क्योंकि आप कारण पूछोगे तब भी मैं नहीं बताने वाली।
राघव की नज़र भले ही नीचे प्रमाण पत्र पुस्तिका देखने में था मगर खांकियो से श्रृष्टि पर नज़र बनाया हुआ था। इसलिए उसे दिख गया की कुछ सवालों के दौरान श्रृष्टि को बहुत गुस्सा आया। जिसे देखकर राघव मन ही मन मुस्कुरा दिया। कुछ और सावल जवाब का दौर चला अंत में श्रृष्टि को उसका प्रमाण पत्र पुस्तिका वापस देते हुए राघव बोला...श्रृष्टि जी अब आप जा सकती हों नौकरी की जानकारी आपको मेल या फिर लेटर द्वारा भेज दिया जाएगा।
बाद में जानकारी देने की बात सुनकर एक बार फिर से श्रृष्टि निराश हों गईं क्योंकि श्रृष्टि को उम्मीद था कि इतने वक्त तक साक्षत्कार चला हैं तो शायद उसको नौकरी मिल जाएं मगर इसका आसार उसे दिख नहीं रहा था। बाद में जानकारी देने का मतलब वो अच्छे से जानती हैं। इसलिए अनमाने मन से उठी और राघव को धन्यवाद कहकर चल दिया। अभी द्वार तक पुछा ही था कि राघव बोला... श्रृष्टि जी रूकिए! अगर आप मेरी कुछ शर्तों को पूरा करने का वादा करती हैं तो ये नौकरी आपको मिल सकता हैं।
नौकरी मिलने की बात सुनते ही श्रृष्टि खुशी से झूम उठी और मुस्कुराते हुए बोलीं... कैसी शर्त?
राघव... शर्त बस इतना हैं कि जो भी काम आपको दिया जाए उसे आप जिम्मेदारी से निभायेंगे।
श्रृष्टि... जी बिल्कुल आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगी।
राघव... ऐसा है तो अब आप खुशी खुशी घर जा सकती हैं और जब आपको ज्वाइन करने को कहा जाएं तब आकर जॉइन कर लेना।
एक बार फ़िर से श्रृष्टि चहकती मुस्कुराती हुई आभार व्यक्त किया फ़िर चलती बनी और राघव बोला... ओ क्या लड़की हैं? दिखने में जितनी मासूम और भोली हैं उतनी ही तेज तर्रार और गुस्से वाली और सबसे बडी बात स्वाभिमानी हैं मगर मैं उसके बारे में ऐसी बातें क्यों कर रहा हूं?
अब ये तो कौन बतायेगा ?????????
जारी है आगे पढ़िए
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
श्रृष्टि को नौकरी मिल चुका हैं। ये बात घर आकर मां को बताया तो मां भी बेटी के खुशी में सारिका हों गई। मगर मां की ख़ुशी में सेंधमारी करतें हुए ख़ुद के साथ घटी एक एक घटना मां को कह सुनाया उसके बाद बोलीं...मां आपके बला उतराई और दही शक्कर खिलाने के बाद भी मुझे कितनी परेशानी का सामना करना पड़ा तब कही जाकर नौकरी मिला।
"श्रृष्टि बेटा तुम इस घटना हो नकारत्मक नजरिए से क्यों देख रहीं है? तुम इस घटना को सकारात्मक नजरिया से भी देख सकती हों। जरा सोचकर देखो अगर मैं तुम्हारी बला न उतारती, तुम्हें दही शक्कर न खिलाती तो हों सकता हैं तुम्हारी मुस्किले ओर बढ़ जाती फिर जो नौकरी तुम्हें मिला हैं वो भी नहीं मिलती।"
मां के कहने पर श्रृष्टि अपने साथ घटी एक एक घटना को फिर से रिवाइन करने लग गई तब उसे समझ आया की मां का कहना सही हैं तब श्रृष्टि बोलीं... मां आप कह तो सही रहीं हों अब देखो न कोई ऑटो वाला उस रूट पर जानें को तैयार नहीं हों रहा था। ऐसे में एक ऑटो वाला परमिट न होते हुए भी मुझे उस रूट पर लेकर गया। अनजान होते हुए भी मेरा प्रमाण पत्र पुस्तिका वापस लौटाने आया। मेरा प्रमाण पत्र पुस्तिका वहां के सीईओ के हाथ लगना उनके जरिए मुझ तक पहुंचना, साक्षत्कार स्थगित होने के बाद भी मेरा साक्षत्कार सीईओ द्वारा लेना जबकि वो किसी का साक्षत्कार नहीं लेते हैं।
"इसलिए तो कहते है जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। अब बस मन लगाकर ईमानदारी से नौकरी करना ओर एक बात इन अमीर लोगों से उतना ही वास्ता रखना जीतना काम के लिए जरूरी हों क्योंकि इनकी फितरत आला दर्जे की होती हैं। ये लोग सही गलत नहीं देखते, बस अपना फायदा देखते हैं।"
श्रृष्टि... मैं जानती हूं आप ये बात क्यों कह रहीं हों। आपकी बताई सभी बातों का ध्यान रखूंगी।
मां ने ऐसी बातें क्यों कहा? ये तो सिर्फ़ वो जानें या फिर श्रृष्टि जानें बरहाल समय का पहिया घुमा और देखते ही देखते तीन दिन बीत गया। आज श्रृष्टि को एक मेल आया जिसमे दो दिन बाद नौकरी ज्वाइन करने की बात कहा गया था। खुशी खुशी ये बात श्रृष्टि ने मां को बता दिया।
अगले दिन सुबह के लगभग ग्यारह बजे करीब माताश्री कोई जरूरी काम बताकर कहीं चली गईं। जाना तो श्रृष्टि भी चाहती थीं मगर माताश्री उसे लेकर नहीं गईं। जिस भी काम को निपटाने गई थी उसे निपटाकर माताश्री दोपहर को लौट आईं।
शाम के वक्त दोनो मां बेटी चाय का लुप्त ले रहीं थीं उसी वक्त किसी ने अपने आगमन का संदेश द्वार पर लगी घंटी बजाकर दिया। तब माताश्री बोलीं... श्रृष्टि बेटा जाकर देख तो कौन आया हैं?
माताश्री के कहते ही श्रृष्टि बहार गई। वहां एक लड़का चमचमाती न्यू स्कूटी के साथ खडा था। उसके पास जाकर श्रृष्टि बोलीं...जी बोलिए क्या काम था?
"जी आपका ही नाम श्रृष्टि हैं।"
श्रृष्टि...जी मेरा ही नाम श्रृष्टि हैं। लेकिन आपको मूझसे क्या काम?
"जी आप ही से काम हैं ये स्कूटी जो आपको सौंपना हैं।"
श्रृष्टि... मुझे पर क्यों? मैंने तो किसी तरह का कोई ऑर्डर नहीं दिया।
"श्रृष्टि बेटा ले लो ये तुम्हारे लिए ही हैं।" माताश्री ने पीछे से बोला तो श्रृष्टि मां की और पलटकर देखा तब माताश्री ने हा में सिर हिला दिया तब कहीं जाकर श्रृष्टि ने स्कूटी की चाबी लिया और वापस पलट कर मां के पास जाकर मां से गले मिलते हुए बोलीं... मां इसकी क्या जरूरत थीं?
"जरूरत थी बेटा, मैं बहुत दिनों से सोच रहीं थीं तुम्हें एक स्कूटी दिलवाऊँ लेकिन कोई खास मौका नहीं मिल रहा था। अब जब मौका मिला तो मैंने भी मौका ताड़ लिया अब मेरी बेटी को नौकरी पर जानें के लिऐ ऑटो की प्रतीक्षा नहीं करना पड़ेगा।"
श्रृष्टि…. मां पर….।
"पर वर छोड़ और अपनी मां को अपनी नई स्कूटी की सवारी करवा।"
कुछ ही क्षण में दोनों मां बेटी दुपहिया पर सवार होकर घूमने चल दिया। श्रृष्टि के लिए मानो खुशियों का अंबर लग गया पहले कितनी सारी मुस्किलों का सामना करने के बाद नौकरी मिला और अब दुबारा उन्ही मुस्किलों का सामना न करना पड़े सिर्फ इसलिए माताश्री ने उसे न्यू स्कूटी दिलवा दिया।
जारी रहेगा... बने रहिये .....
आज के इस एपिसोड में कुछ खास ऐसी कुरियोसिटी जैसा तो नहीं पर क्या जाने आगे क्या होनेवाला है .......
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
चलिए कहानी में आगे बढ़ते है
•
Posts: 244
Threads: 4
Likes Received: 36 in 29 posts
Likes Given: 7
Joined: Jun 2021
Reputation:
0
भाग - 6
कहते हैं मुश्किलों के बाद मिली हुई खुशियां अनमोल होती हैं। ठीक वैसे ही श्रृष्टि को मिली हुई खुशियां अनमोल थी। एक दिन बाद श्रृष्टि को नौकरी ज्वाइन करना था। मगर उससे पहले श्रृष्टि अपने एक मात्र सहेली समीक्षा से मिली और उसे मुश्किलों के बाद मिली खुशियों का बखान सुना डाला। दोस्त यार सहेली सभी ऐसे ही मौके के तलाश में रहती है। तो समीक्षा भला ऐसा मौका हाथ से क्यों जाने देती। नई स्कूटी और नौकरी मिलने की सूचना पाते ही समीक्षा बोल पड़ी...नई स्कूटी नई नौकरी श्रृष्टि तेरे तो बारे नियारे हों गये। अब बता पार्टी कब दे रहीं हैं।
श्रृष्टि... अरे अरे ठहर जा लुटेरी, गांव बसा नहीं की लूटने पहुंच गई। पहले सैलरी तो मिल जानें दे फिर पार्टी ले लेना।
"श्रृष्टि ( दो तीन चपत लगाकर समीक्षा आगे बोलीं) मैं लुटेरी बता, बता मैं लुटेरी हूं।"
"अरे नहीं रे (समीक्षा को कोरिया कर श्रृष्टि आगे बोलीं) तू तो मेरी दोस्त है वो भी अच्छी वाली।
समीक्षा...अच्छा, अच्छा ठीक है। तुझे जब पार्टी देना हों दे देना। मेरे दोस्त को नई नौकरी मिलने की खुशी में आज पार्टी समीक्षा देगी। मगर जायेंगे तेरी नई फटफटिया पे।
इसके बाद दोनों सहेली श्रृष्टि की नई दुपहिया पर सवार हों चल पड़ी। करीब करीब दो से तीन घंटे में पार्टी मानकर दोनों सहेलियां लौट आईं।
अगले दिन श्रृष्टि तैयार होकर अपने लिए सभी जरूरी चीजों को लेकर जैसे ही कमरे से बहार निकली सामने माताश्री हाथ में दही का कटोरा और होंठो पर मुस्कान लिए खडी मिली।
माताश्री ने एक चम्मच दही श्रृष्टि के मुंह में डाला जिसे खाते हुए श्रृष्टि बोलीं... मां आज एक चम्मच से कुछ नहीं होगा आज तो पूरा कटोरी भर दही खाने के बाद ही जाऊंगी।
इतना बोलकर माताश्री के हाथ से कटोरी झपट लिया और एक एक चम्मच करके पूरा कटोरी खाली कर दिया फ़िर कटोरी मां को थमा दिया। माताश्री एक चपत लगाया फ़िर बोलीं... मां से मशकरी कर रही हैं।
"मेरी भोली मां" इतना बोलकर मां से लिपट गईं फिर "बाय मां शाम को मिलते है" बोलकर चली गई। नई स्कूटी और चालक भी उतना ही बेहतरीन, हवा से बातें करते हुए कुछ ही वक्त में श्रृष्टि दफ़्तर पहुंच गई।
पहला दिन कहा बैठना हैं, काम क्या करना हैं? ज्यादा कुछ जानकारी नहीं था तो रिसेप्शन पर जाकर तन्वी से पुछा, एक और इशारा करते हुए तन्वी बोली... मैम आप वहा जाकर बैठिए बाकी काम क्या करना हैं राघव सर ही बताएंगे।
बताई हुई जगह पर जाकर श्रृष्टि बैठ गई और दफ़्तर में मौजूद लोगों के हाव भाव का जायजा लेने लग गई। बरहाल कुछ ही देर में श्रृष्टि को बुलावा आ गया। बुलावा आते ही श्रृष्टि राघव के पास पहुंच गईं।
आज श्रृष्टि का मुखड़ा खिला हुआ था। लबो पर मन मोह लेने वाली मुस्कान तैर रहीं थीं। जिसे देखकर राघव की निगाहें एक बार फिर श्रृष्टि के मुखड़े पर अटक गई। दो चार पल अपनी निगाहें टीकाये रखा फ़िर सिर झटक कर मन में बोला... इस लड़की में क्या जादू हैं जो मेरी निगाह उस पर अटक जाती है। ओहो मेरे साथ ये क्या हों रहा हैं? पहले तो कभी नहीं हुआ।
"सर मैं बैठ सकती हूं।" ये आवाज श्रृष्टि की थी। जो कानों से टकराते ही राघव तंद्रा मुक्त हुआ और अचकचाते हुए बोला... जी जी बिल्कुल बैठ जाइए।
थोडी बहुत बाते हुआ फ़िर राघव ने किसी को फ़ोन किया। दो चार मिनट का वक्त बीता ही था कि किसी ने बंद द्वार खटखटाया और भीतर आने की अनुमति मांगा। द्वार पर साक्षी थी जिसे
अनुमति मिलते ही भीतर आई फ़िर बोली... सर कुछ कम था?
राघव... साक्षी इनसे मिलो ये है श्रृष्टि अभी नई नई ज्वाइन किया हैं।
दोनों में हैलो हाय हुआ फ़िर साक्षी बोलीं... सर ये तो वहीं है जिनका साक्षत्कार आपने लिया था।
राघव.. हां, साक्षी तुम्हें जो प्रोजेक्ट मिला हुआ है अगले एक हफ्ते तक इनके साथ मिलकर काम करो (फ़िर श्रृष्टि से मुखातिब होकर आगे बोला) श्रृष्टि जी आप अगले एक हफ्ते तक साक्षी के साथ काम कीजिए। इस एक हफ्ते में मैं देखना चाहता हूं। आप अपना काम कितना जिम्मेदारी से करती हों। मुझे ठीक लगा तो एक हफ्ते बाद एक नई प्रोजेक्ट पर आप मेरे साथ काम करेंगे।
नई नई ज्वाइन किया और सिर्फ़ एक हफ्ते बाद नया प्रोजेक्ट मिलना, सिर्फ मिलना ही नहीं बल्कि सीईओ के साथ काम करना मतलब श्रृष्टि के लिए बहुत बडी बात हैं। इसलिए श्रृष्टि खुशी खुशी हां कह दिया मगर राघव की बात साक्षी को पसन्द नहीं आई। मुंह भिचकाते हुए साक्षी मन में बोलीं... मेरे साथ तो कभी किसी प्रोजेक्ट पर काम करने को राज़ी नहीं हुए और नई आई लड़की के साथ सिर्फ़ एक हफ्ते बाद काम करने को राज़ी हों गए। पक्का कुछ न कुछ रिश्ता दोनों में हैं मगर कोई बात नहीं इस लड़की को पास या फेल करना मेरे हाथ में हैं। मैं नहीं तो किसी और को भी आपके साथ काम नहीं करने दूंगी।
कुछ ओर जरूरी बातें करने के बाद दोनों को जानें को कहा। दोनों के जाते ही राघव रिवोलविंग चेयर को थोडा पीछे खिसकाया फिर एक टांग पर दुसरी टांग चढ़ाकर, दोनों हाथों को सिर के पीछे बांधकर सिर सहित रिवोलविंग चेयर के पुस्त से टिका दिया और पैर को नचाते हुए मंद मंद मुस्कुराने लग गया। राघव का यूं मुस्कुराने का ढंग अलग ही कहानी बयां कर रहा था। ऐसा लग रहा था राघव के मस्तिस्क में कुछ तो चल रहा हैं।
क्रमश:
•
|